कावेरी विवाद के विरोध प्रदर्शन में रजनीकांत और कमल हासन के अलावा कई तमिल एक्टर्स हुए शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कावेरी विवाद के विरोध प्रदर्शन में रजनीकांत और कमल हासन के अलावा कई तमिल एक्टर्स हुए शामिल

NULL

कावेरी नदी को लेकर उठा विवाद थम नहीं रहा है। कावेरी प्रबंधन बोर्ड के मामले में सुपरस्टार रजनीकांत, कमल हासन और धनुष भी शामिल हो गए हैं। यह पहली बार है कि दोनों ने अपने मतभेदों को भूला कर एक मंच से कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में रजनीकांत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की अपील की है। संगीतकार इलैयाराजा भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए। इससे पहले तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी डीएमके ने तमिलनाडु बंद का आह्वाहन किया था। दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड (सीएमबी) गठित न करने के मुद्दे पर डीएमके ने बंद की घोषणा की थी।

मीडिया से बातचीत में स्टालिन ने कहा कि ‘पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 11 अप्रैल के दिन उनके चेन्नई दौरे के दौरान काले झंडे दिखाएंगे। ‘वहीं सत्तारुढ़ पार्टी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) भी केंद्र सरकार से नाराज दिखी थी। एआईएडीएमके के सांसद ए नवनीत कृष्णन ने केंद्र सरकार को आत्महत्या करने धमकी देते हुए कहा था कि अगर केंद्र सरकार कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड का निर्माण नहीं हुआ तो पार्टी के सभी सांसद आत्महत्या कर लेंगे। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड के बनाए जाने का जिम्मा केंद्र सरकार को दिया था। नवनीत कृष्णन ने बताया कि तमिलनाडु में मांग है कि एआईडीएम के सांसद इस्तीफा दें।

Dhanush

लेकिन मैं केंद्र सरकार और राज्य के लोगों को कहना चाहता हूं कि अगर केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुरूप कावेरी जल मैनेजमेंट का गठन नहीं करती है तो हमारे सारे सांसद आत्म हत्या कर लेंगे। एआईडीएमके 13 सदस्य राज्यसभा में और 37 लोकसभा में हैं। रजनीकांत ने आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाड़ियों से भी इस मामले में विरोध दर्ज कराने के लिए काली बैंड लगाकर खेलने की अपील की है। उन्होंने बीसीसीआई और आईपीएल से लोगों की भावनाओं को समझने की कहा है। राज्य की राजनीतिक पार्टियों ने आईपीएम मैचों के आयोजन पर सवाल उठाए हैं। राज्य की अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (एएमएमके) पार्टी के नेता टीटीवी दिनाकरन ने लोगों से मैचों की अनदेखी करने की अपील की है।

द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) के नेता एमके स्टालिन ने कहा है कि वह आईपीएल मैचों के आयोजन के खिलाफ नहीं हैं लेकिन आयोजकों को लोगों की समस्याओं को समझना चाहिए और उसके हिसाब से कदम उठाना चाहिए। चेन्नई में 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मैच खेला जाना है। गौरतलब है कि 16 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने कावेरी नदी के जल के बंटवारे में तमिलनाडु के हिस्से का पानी घटा दिया और कर्नाटक का हिस्सा बढ़ा दिया था। तभी से इसे लेकर तमिलनाडु में विरोध जारी है।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।