दक्षिण भारत में कांग्रेस ने बीफ मामले पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस ने बीफ को लेकर भाजपा पर तीखा हमला किया है। कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए बीजेपी को ‘बीफ जनता पार्टी’ कह दिया है। कांग्रेस पार्टी ने कहा एक तरफ बीजेपी नेता मनोहर पर्रिकर बीफ का आयात करना चाहते हैं वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बीफ का निर्यात करना चाहते हैं। वहीं किरण रिजजू इसे खाना चाहते हैं और संगीत सोम इसे बेचना चाहते हैं।
कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि बीफ और बिजनेस को मिक्स मत करें लेकिन अगर बीफ और राजनीति को मिक्स करने की बात हो तो जरूर करें। कर्नाटक कांग्रेस ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि इन्होंने पाखंड के मामले में सभी सीमाएं लांघ दी हैं। आपको बता दें कि पूर्वोत्तर का स्कॉटलैंड कहे जाने वाले मेघालय में होने वाले विधानसभा चुनावों में अगर भाजपा सत्ता में आती है तो वह राज्य के गरीब तबके के लोगों को ध्यान में रखते हुए बीफ के दाम घटा देगी।
पार्टी ने मेघालय में बीफ पर पाबंदी लगाने की संभावना पहले ही खारिज कर दी थी। उसने सत्तारूढ़ कांग्रेस पर बीफ बैन के मुद्दे पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया था। इससे पहले भाजपा प्रवक्ता जेए लिंग्दोह ने एक बयान में कहा था कि पार्टी पहले ही साफ कर चुकी है कि पूर्वोत्तर राज्यों में बीफ पर पाबंदी नहीं लगाई जाएगी।
अधिक जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें।