पाकुड़, (वार्ता): झारखंड में पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड के सिलमपुर गांव में पति के प्रताडऩा से तंग आकर एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि देवीनगर गांव निवासी रवि भगत के साथ ब्यूटी देवी की शादी चार साल पहले हुई थी। बीते कुछ दिनों से ब्यूटी का अपने पति के साथ झगड़ा हुआ और वह अपने मायके सिलमपुर चली आयी।
सोमवार को ब्यूटी की मां अपने भाई को राखी बांधने के लिए पाकुडिय़ा थाना क्षेत्र के परियारदाहा गयी थी तभी विवाहिता ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना स्थल से पुलिस को एक सुसाइट नोट भी मिला है। मामले की तहकीकात की जा रही है।