रांची : विकास भवन सभागार में उप विकास आयुक्त शशि रंजन ने डीआरडीए के अन्तर्गत मनरेगा के तहत 21 तकनीकी सहायक एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण के तहत) 18 प्रखण्ड समन्वयक, लेखापाल-सह-कम्प्यूटर ऑपरेटर 19, प्रशिक्षण समन्वयक के एक पद के लिए संविदा के आधार पर चयनित कर्मियों को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया।
इस अवसर पर नवनियुक्त कर्मियों को सम्बोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि चयनित लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में हूनर दिखाने का अच्छा मौका मिल रहा है जिसकी बदौलत वे गॉव की तस्वीर बदल सकते है, सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुॅचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते है।