देहरादून : आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2019 के दृष्टिगत 5 अक्टूबर, 11 अक्टूबर व 16 अक्टूबर को तीन चरणों में होने वाली मतदान प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस लाइन देहरादून में अरुण मोहन जोशी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून व सी रविशंकर जिलाधिकारी देहरादून द्वारा समस्त पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की ब्रींफिंग कि गई।
ब्रीफिंग के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उपस्थित समस्त बल को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमारी प्राथमिकता स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना है, इसलिए पोलिंग बूथों पर ड्यूटी पर नियुक्त समस्त अधिकारी, कर्मचारी ड्यूटी के दौरान निष्पक्षता के साथ में ड्यूटी करे एवं निष्पक्ष दिखाई भी दें। बूथ पर सुरक्षा हेतु नियुक्त किये गये समस्त बल सर्वप्रथम अपने ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लें तथा अपने पर्यवेक्षक अधिकारी का मोबाइल नंबर अवश्य रख ले।
साथ ही इस बात को सुनिश्चित कर लें कि मतदान केन्द्र तथा उसके समीप किसी प्रत्याशी का चुनाव चिह्न अथवा किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का प्रयोग न हो। मतदान स्थल के 100 मीटर की परिधि में केवल मतदाता व पूर्व में अधिकृत व्यक्ति को प्रवेश दिया जाये।
पीठासीन अधिकारी द्वारा बुलाये जाने के अतिरिक्त कोई भी पुलिस कर्मचारी मतदान स्थल में प्रवेश नही करेगा, मतदान की समय सीमा सायं 05:00 बजे समाप्त होने के पश्चात किसी भी व्यक्ति को मतदान स्थल में प्रवेश नही करने दिया जायेगा तथा जो व्यक्ति अन्दर आ चुके हो, वे ही नियमानुसार मतदान करें। इसके अतिरिक्त पोलिंग बूथ के अन्दर किसी भी व्यक्ति को मोबाईल ले जाने कि अनुमति किसी भी दशा में न दी जाये।