हासन : कर्नाटक में बेंगलुरु के बाहरी इलाके में शांतिग्राम के पास आज सुबह एक बस के पलट कर सड़क किनारे गड्ढे में गिर जाने से आठ लोगों की मौत हो गयी और 10 से अधिक लोग घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि बस बेंगलुरु से धर्मस्थल जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। मृतकों में से चार की पहचान बस के चालक लक्ष्मण (38), दयाना (20), गंगाधर (20) और शिवप्पा चलावडी (36) के रूप में की गयी है। अन्य मृतकों की पहचान अब तक नहीं की जा सकी है। हादसे के समय बस में 25 लोग सवार थे। उनमें से सात लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि हादसे में 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को हासन के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया है।
देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।