प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर कर्नाटक पहुंच गए हैं। इस दौरे पर वह सोमवार को वह श्रवणबेलगोला में बाहुबली महामस्तकाभिषेक महोत्सव में पहुंचे। पीएम यहां मोदी ने श्रावणबेलागोला में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे संन्यासी और संतों ने हमेशा समाज की सेवा की है और सकारात्मक बदलाव किए हैं। हमारे समाज की ताकत यह है कि हम समय के साथ बदले और नई स्थितियों को अपनाया। इस दौरान मोदी ने बाहुबली सार्वजनिकअस्पताल का उद्घाटन भी किया।
मोदी ने कहा कि उन्हें 12 सालों में होने वाले इस महोत्सव में पीएम के रूप में हिस्सा लेने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के पास यहां की धार्मिक यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ प्रस्ताव आए थे और सरकार ने इसमें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों का मानना है कि समाज में धार्मिक प्रवृत्ति काफी होती हैं, पर सामाजिक प्रवृत्ति नहीं है। लेकिन भारत की संत परंपरा ने शिक्षा, स्वास्थ्य और नशा मुक्ति के लिए काफी काम किया है। मोदी ने कहा कि कई बार समाज में गलत परंपराएं आ जाती हैं, लेकिन हमारे मुनियों, आचार्य और संतों ने हमेशा इनका प्रतिकार किया है और लोगों को आदर्श जीवन जीने को प्रेरित किया है।
कर्नाटक के श्रवणबेलगोला में भगवान बाहुबली की विशाल मूर्ती के ‘महामस्तकाभिषेक’ महोत्सव का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था। सपरिवार यहां पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद ने भगवान बाहुबली के जीवन पर प्रकाश डाला था और जैन समुदाय की खूबियां बताईं थी। जैन समुदाय हर 12 साल पर इसी प्रतिमा का ‘महामस्तकाभिषेक’ करते हैं। सोमवार दोपहर में मोदी 140 किलोमीटर लंबी विद्युतीकृत बेंगलुरू-मैसूर रेल मार्ग का उद्घाटन करेंगे और मैसूर से राजस्थान के उदयपुर तक चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। जिसके बाद पीएम मोदी मैसूर के महाराज मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे।
हैदराबाद में सूचना प्रौद्योगिकी पर विश्व कांग्रेस (डब्ल्यूसीआईटी) के 22वें संस्करण का आज से आगाज हुआ और प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इसके उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि ये इवेंट पहली बार भारत में आयोजित हो रहा है, इसके लिए तेलंगाना सरकार को हार्दिक बधाई की पात्र है। मोदी ने कहा कि इसके जरिए भारत के IT सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा और दुनियाभर के लोग भारत आने के लिए आकर्षित होंगे।
मोदी ने कहा कि आज के समय में टेक्नोलॉजी का काफी महत्व है और सभी का इससे जुड़ना भी काफी जरूरी है। नासकॉम की वेबसाइट पर डब्ल्यूसीआईटी के आधिकारिक पेज में केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद और राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सऊदी अरब की रोबोट नागरिक सोफिया होंगी।
यह सोफिया की दूसरी भारत यात्रा होगी। इससे पहले पिछले साल आखिर में आईआईटी बंबई के टेकफेस्ट में भी उसने शिरकत की थी। बता दें कि दो सप्ताह में पीएम मोदी की यह दूसरी यात्रा है। उन्होंने 90 दिवसीय नव कर्नाटक निर्माण परिवर्तन यात्रा के समापन पर आयोजित भाजपा की एक रैली को चार फरवरी को संबोधित किया था।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।