कमलनाथ ने कहा- कांग्रेस विकास करने वाली पार्टी है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कमलनाथ ने कहा- कांग्रेस विकास करने वाली पार्टी है

कांग्रेस और भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अंतर है, इसलिये भाजपा पर भरोसा नहीं करे और

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य की पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर विकास नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि कांग्रेस विकास करने वाली पार्टी है, इसलिए जनता कांग्रेस को वोट देकर झाबुआ की तकदीर और किस्मत चमकाये। 
श्री कमलनाथ ने झाबुआ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के पक्ष में रोड शो करने के बाद झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के कल्याणपुरा में एक आम सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अंतर है, इसलिये भाजपा पर भरोसा नहीं करे और कांग्रेस को वोट देकर झाबुआ की तकदीर बदले और किस्मत चमकाये। 
मुख्यमंत्री ने कहां कि कांग्रेस जो कहती है वो करती है भाजपा ने पन्द्रह सालों में प्रदेश का विकास नहीं किया, जिसके कारण आज भी लोग छोटी छोटी समस्याओं को लेकर उन्हें ज्ञापन सौपते हैं। इसका मतलब भाजपा ने विकास नहीं किया। उन्होंने कहां कि झाबुआ का चुनाव प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत बनायेगा, इसलिये ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। 
इससे पूर्व श्री कमलनाथ दोपहर दो बजे हेलीकाप्टर से झाबुआ पहुंचे। हवाई पर्टी से कयडावद, अंतरवेलिया, भगौर होते हुए श्री कमलनाथ कल्याणपुरा पहुंचे। इस अवसर पर प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन, पंचायत मंत्री कलेश्वर पटेल, जनसंपर्क मंत्री पी.सी.शर्मा, जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द, सिंह बघेल सहित बडी संख्या में विधायकगण और विशाल जनसमूह उपस्थित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।