कपड़ा उद्योग में दो लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कपड़ा उद्योग में दो लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

NULL

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि राज्य सरकार आने वाले दो वर्ष के अंदर कपड़ा उद्योग के क्षेत्र में दो लाख युवाओं को रोजगार प्रदान करेगी। दास ने बोकारो जिले के चास प्रखंड स्थित जयतारा गांव के शहीद मेला मैदान में आयोजित शहीद लीलू हिरू, पटल बाउरी के 40वें शहादत दिवस समारोह में यह दावा करते हुए कहा कि अन्य क्षेत्रों में भी लगातार कार्य हो रहे है ताकि राज्य से पलायन को रोका जा सके और यहां के लोगों को झारखण्ड में ही रोजगार मिल सके।

उन्होंने कहा कि दिसंबर 2017 में बोकारो में तीसरे वैश्विक निवेश सम्मेलन के तहत ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा जिसका उद्देश्य है बोकारो और आसपास के क्षेत्रों में उद्योग स्थापना का मार्ग प्रशस्त करना। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार झारखंड के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयासरत है और इस कड़ी में जल्द 10 हजार करोड़ के स्टील प्लांट का शिलान्यास किया जायेगा। दास ने कहा, हमारी सरकार जाति, संप्रदायवाद और वोट बैंक की राजनीति नहीं करती। हम विकास की राजनीति करते हैं।

दास ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार का सृजन हो और महिलाएं स्वावलंबन की ओर अग्रसर हो, इसके लिए मुख्यमंत्री उद्यमी सखी मंडल के जरिए महिलाओं को प्रशिक्षण और ऋण प्रदान कर रोजगार से जोड़ना है। इस योजना से राज्य के 32000 गांवों की 4 लाख 80 हजार महिलाएं लाभान्वित होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड की धरती वीरों की धरती रही है।

वीर शहीदों ने इस पावन धरती को शोषण, अत्याचार से मुक्त करने के लिये अपना सम्पूर्ण जीवन न्यौछावर कर दिया। दास ने कहा कि राज्य की जनता विकास चाहती है। झारखंड प्राकृतिक संसाधनों से भरा राज्य है। राज्य को विकसित बनाने, लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उद्योग लगाना जरूरी है।

देश की आजादी के 70 साल बीत गए लेकिन विकास नहीं हो पाया जबकि विकास के लिए 70 साल का समय बहुत अधिक होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जब से केन्द्र में सरकार बनी है तब से जातिवाद, संप्रदायवाद से हटकर गांवों, गरीबों और किसानों के हित में कार्य हो रहे है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी केंद्र सरकार की नीतियों और उसके पद चिन्हों पर चलते हुए राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।