केरल के पलक्कड़ की निवासी कलाकार दुर्गा मलाठी के घर पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा पत्थर फेंकने की घटना सामने आई है। दुर्गा का आरोप है कि कठुआ रेपकांड के विरोध में बनाई गई उनकी पेटिंग्स पर नाराजगी जताने के लिए सिरफिरों ने यह कदम उठाया है। इससे पहले फेसबुक पर भी दुर्गा को कई लोगों द्वारा गालियां दी गई थीं। शुक्रवार को कुछ लोगों ने दुर्गा के पलक्कड़ स्थित घर पर पत्थरबाजी की और उनके घर के सामने खड़ी जीप के शीशे तोड़ दिए।
बताया जा रहा है कि एक पेंटिंग में पुरुष के गुप्तांग को कई ढंग में चित्रित करके विरोध दर्शाया गया है। दुर्गा का आरोप है कि पत्थरबाजी के अलावा उन्हें कई बार धमकियां भी दी गई हैं। बताया जा रहा है कि दुर्गा के इन पेंटिंग्स को फेसबुक पर शेयर करने के बाद वो विरोधियों के निशाने पर आ गई हैं। इससे पहले शुक्रवार को दुर्गा ने फेसबुक पर पोस्ट लिखा, ‘मैंने ऐसी क्या गलती की है? बच्चों के साथ रेप की घटनाओं के खिलाफ मैंने कई पेंटिंग्स बनाई हैं और मेरा हर बार विरोध किया गया है, लेकिन कोई भी पेंटिंग किसी धर्म के खिलाफ नहीं बनाई गई।’
दुर्गा ने कहा, ‘मैं एक लोकतांत्रिक देश में रहती हूं और अगर मुझे न्याय नहीं मिलता तो मेरा मानना होगा कि लोकतंत्र एक बड़ा झूठ है।’मलाठी ने कहा कि उनके घर पत्थर फेंके जा रहे थे और पड़ोसी चुप्पी साध कर यह सब देख रहे थे। इससे साफ जाहिर होता है कि वे भी मेरे खिलाफ हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे।