कंट्रोल रूम की लापरवाही पर भड़के आइजी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंट्रोल रूम की लापरवाही पर भड़के आइजी

साढ़े तीन महीने के भीतर लूट की दूसरी वारदात की सूचना फ्लैश करने में पुलिस कंट्रोल रूम की

देहरादून : साढ़े तीन महीने के भीतर लूट की दूसरी वारदात की सूचना फ्लैश करने में पुलिस कंट्रोल रूम की लापरवाही पर आइजी गढ़वाल अजय रौतेला ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने एसएसपी, एसपी सिटी व सिटी क्षेत्र के थानेदारों को तलब करते हुए इसमें सुधार लाने और कंट्रोल रूम को सूचनाओं की गंभीरता को समझने के लिए प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया। 
आइजी ने कहा कि बीते 24 जून को प्रेमनगर में पेट्रोल पंप मालिक के बेटे को गोली मार कर हुई लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद हथियारों से लैस बदमाश भाग निकले। मगर पुलिस कंट्रोल रूम ने यह सूचना ही नहीं दी कि जिन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है, उनके पास असलहे हैं। ऐसे में चेकिंग के दौरान हथियार होने की बात से अंजान पुलिसकर्मी बैरियर पर बदमाशों को रोकते तो कुछ भी हो सकता था। 
यही लापरवाही ज्वैलर्स लूटकांड में बरती गई। कंट्रोल रूम ने केवल यह सूचना फ्लैश की कि बाइक से दो संदिग्ध भाग रहे हैं। यह बताया ही नहीं गया कि बदमाशों ने फायरिंग कर सर्राफ को लूटा है और अभी भी हथियार बदमाशों के पास हैं। यह लापरवाही गंभीर हो सकती थी। 
आइजी ने कहा कि जब भी कोई वारदात हो तो उसकी सटीक जानकारी कंट्रोल रूम को दी जाए। कंट्रोल रूम उस सूचना को बेहतर तरीके से फ्लैश करे, ताकि बैरियर पर मौजूद पुलिसकर्मी सावधान हो जाएं, इससे पुलिस की कार्रवाई भी बेहतर हो पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।