ओडिशा : सम्बलपुर के फॅमिली कोर्ट में पति ने तलवार से किए वार, पत्नी की मौत, सास घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ओडिशा : सम्बलपुर के फॅमिली कोर्ट में पति ने तलवार से किए वार, पत्नी की मौत, सास घायल

NULL

ओडिशा के सम्बलपुर की फॅमिली कोर्ट परिसर में उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब एक व्यक्ति ने भीड़ भरे अदालत परिसर में अपनी पत्नी, पत्नी की भतीजी और सास पर तलवार से हमला कर दिया। हमलावर के पहचान रमेश कंभर नाम के व्यक्ति के रूप में हुई है। हमले में पत्नी संजीदा के मौत हो गयी है। आरोपी रमेश ने अपनी सास ललिता चौधरी और ढाई साल की बच्ची को ज़ख्मी भी कर दिया। पुलिस ने बताया कि रमेश के ससुर इस हमले से बाल-बाल बच गए। संजीता अपने माता-पिता के साथ कोर्ट में कॉन्सिलिएशन के लिए पहुंची थी, क्योंकि वह रमेश से शादी के कुछ महीने बाद ही अपने माता-पिता के पास रहने के लिए लौट आई थी।

संजीता ने दरअसल पिछले साल रमेश के साथ घर से भाग गई थी, और शादी करके कई महीने तक उसके साथ रही थी। लेकिन बाद में वह माता-पिता के पास लौट आई क्योंकि रमेश उसे यातनाएं देता था। इसके बाद रमेश ने अपनी पत्नी को वापस हासिल करने के लिए फॅमिली कोर्ट में याचिका दायर की। पुलिस का कहना है कि रमेश ने हमले की साज़िश पहले ही रच ली थी, और जब संजीता और उसके परिजन कोर्ट में पहुंचे, उसने तलवार से वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। चश्मदीदों के मुताबिक, संजीता हमले से बचने के लिए कोर्ट की इमारत में घुस गई थी, लेकिन रमेश ने उसका पीछा किया और तलवार घोंप दी।

रमेश ने संजीता के पिता सूदन चौधरी पर भी हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन वह सम्बलपुर सदर तहसील कार्यालय कक्ष में घुस गए। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने रमेश को दबोच लिया, और पुलिस के हवाले करने से पहले उसकी पिटाई भी की गई। पुलिस ने जानकारी दी कि संजीता, उसकी मां तथा भतीजी को सम्बलपुर जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत बिगड़ जाने पर संजीता को बुरला के एक अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। टिप्पणियां सम्बलपुर सब-डिवीज़नल पुलिस अधिकारी मिहिर पांडा ने बताया कि रमेश को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उसका हथियार जब्त कर लिया गया है।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।