ओडिशा में स्वाइन फ्लू से 14 की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ओडिशा में स्वाइन फ्लू से 14 की मौत

NULL

भुवनेशवर (वार्ता) : ओडिशा में स्वाइन फ्लू के रोज नये मामले सामने आ रहें हैं और इस बीमारी से अबतक यहां 14 लोगों की मौत हो गयी है। हाल में वीएसएस बुरला अस्पताल में एक और महिला की मौत के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 14 हो गयी जो अबतक सबसे अधिक है। गौरतलब है कि वर्ष 2013 में इस बीमारी से राज्य में 13 लोगों की मौत हुई थी।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि कल 12 नए लोगों के इस बीमारी की जद में आने के बाद राज्य में कुल 216 लोगों को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हो चुकी है। कल जांच के लिए 30 लोगों के सैंपल रिजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर भेजे गए थे जिनमें से 12 लोग एच1एन1 विषाणु से संक्रमित पाये गये। सूत्रों के अनुसार सबसे ज्याद छह नये मामले खोरधा जिले,दो बारागढ़ा में एवं अंगुल,सुंदरगढ़,कटक और सोनपुर में एक-एक मामले सामने आ चुके हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य के 30 जिलों में से अबतक 22 जिलों में स्वाइन फ्लू से संक्रमित रोगियों की पहचान की गयी है। राज्य सरकार ने केंद, सरकार से राज्य में तत्काल स्वाइन फ्लू का टीका भेजने का आग्रह किया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री प्रताप जेना ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है और रोगियों को मुफ्त में चिकित्स सुविधा मुहैया कराने के लिए उपाय किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।