एंबुलेंस का पेट्रोल खत्म, गर्भवती महिला की रास्ते में मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एंबुलेंस का पेट्रोल खत्म, गर्भवती महिला की रास्ते में मौत

मयूरभंज जिले के मख्य चिकित्साधिकारी (सीडीएमओ) पी के महापात्र ने स्वीकार किया है कि पेट्रोल कम होने के

बारीपदा : ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक गर्भवती महिला को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल लेकर जा रहे एंबुलेंस का पेट्रोल रास्ते में खत्म हो गया जिस कारण मरीज की रास्ते में ही मौत हो गयी। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि 23 वर्षीय गर्भवती आदिवासी महिला को बांगिरिपोसी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूत्रों ने बताया कि तुलसी मुंडा की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर शुक्रवार रात डॉक्टरों ने उसे बारीपदा के दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया। 
तुलसी के पति चितरंजन मुंडा ने बताया, ‘‘कुलियाना के पास एंबुलेंस का पेट्रोल खत्म हो गया। दूसरे वाहन का इंतजाम कर उसे अस्पताल ले जाने के लिए हमें एक घंटे से भी ज्यादा देर इंतजार करना पड़ा।’’ उन्होंने बताया कि तुलसी आशा कार्यकर्ता थी लेकिन उन हालात में वह भी मजबूर थी। चितरंजन ने बताया, ‘‘अंतत: दूसरे एंबुलेंस का जुगाड़ हुआ और तुलसी को बारीपदा के अस्पताल ले जाया गया। लेकिन जब तक वह अस्पताल पहुंची उसकी मौत हो चुकी थी।’’ 
मयूरभंज जिले के मख्य चिकित्साधिकारी (सीडीएमओ) पी के महापात्र ने स्वीकार किया है कि पेट्रोल कम होने के कारण एंबुलेंस गंतव्य पर नहीं पहुंच सका। सीडीएमओ ने दावा किया है कि बारीपदा के लिए रवाना होते समय उसमें पूरा पेट्रोल था लेकिन तेल की पाइप में लीक होने के कारण ऐसा हुआ। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन मामले की जांच करेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।