उद्योगों काे बढ़ावा देगी झारखंड सरकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उद्योगों काे बढ़ावा देगी झारखंड सरकार

NULL

रांची : उद्योग खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने कहा कि झारखंड पूरे देश में खनन उद्योग के लिए जाना जाता है। राज्य में खनिजों के उत्खनन के ही उद्योग है। खनन उद्योग से संबंधित उपकरणों के निर्माण के लिए संयंत्र स्थापित कराने वाले अधिकत्तर उद्योग दक्षिण भारत में व्यवस्थित है।

झारखण्ड राज्य की जलवायु, यहां के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, मैन पावर और झारखण्ड सरकार के उद्योग को बढ़ावा देने वाले नीतियों से राज्य में इससे संबंधित उद्योग लगाने हेतु महत्वपूर्ण पृष्ठभूमि तैयार की जा रही है। इसी दिशा में 30 अक्टूबर से एचईसी मैदान धुर्वा में 3 दिवसीयझारखंड माइनींग शो का आयोजन किया जा रहा है। श्री वर्णवाल आज सूचना भवन सभागार में संवादाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे । श्री सुनील कुमार वर्णवाल ने कहा कि झारखंड माइनींग शो का मुख्य उद्देश्य माईंनिंग के क्षेत्र मेंउद्योगों को बढ़ावा देना है। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में देश-विदेश के कई कम्पनी और देश के बड़े कम्पनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि राज्य में पहली बार ग्लोबल माइनींग सम्मीट हो रहा है।

इस सम्मेलन का आयोजन सीआईआई के माध्यम से कराया जा रहा है कोल इंडिया, टाटा स्टील, सेल, एनटीपीसी इस आयोजन के सहयोगी हैं। इस आयोजन के माध्यम से यह प्रयास किया जायेगा कि राज्य में खनन उद्योग से संबंधित उपकरणों के निर्माण के लिए संयंत्र लगे। राज्य सरकार की नीतियाँ माइनींग और मीनरल उद्योग के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध करा रही है इस सम्मेलन में इन उद्योंगों के लिए भविष्य की संभावनाओं की भी तालाश की जाएगी। राज्य के तकनीकि संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों के अलावा आम जनता भी तय समय मर प्रवेश पा सकेंगे। इस अवसर पर खान निदेशक, सीसीएल और सेल के प्रतिनिधी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।