उद्धव का एकनाथ पर बड़ा एक्शन - पार्टी विरोधी गतिविधि के आरोप में शिवसेना में सभी पदों से हटाया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उद्धव का एकनाथ पर बड़ा एक्शन – पार्टी विरोधी गतिविधि के आरोप में शिवसेना में सभी पदों से हटाया

उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को पार्टी विरोधी

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को एकनाथ शिंदे को ‘शिवसेना नेता’ के पद से हटा दिया। एक दिन पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले शिंदे को लिखे एक पत्र में ठाकरे ने उन पर ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल’ होने का आरोप लगाया।
1656700006 thackeray removes eknath shinde as shivsena leader
पत्र में कहा गया है कि शिंदे ने भी ‘स्वेच्छा से’ पार्टी की सदस्यता छोड़ दी है, इसलिए ‘शिवसेना पार्टी अध्यक्ष के रूप में मुझे प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, मैं आपको पार्टी संगठन में शिवसेना नेता के पद से हटाता हूं।’’
यह पत्र 30 जून का है, जिस दिन शिंदे ने भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उससे पहले शिंदे और शिवसेना के अधिकतर विधायकों ने ठाकरे के खिलाफ बगावत कर दी थी। ठाकरे ने 29 जून को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।