उत्तराखंड के चंपावत के बुडाम गांव में सुखीडांग रीठा साहिब रोड के पास मंगलवार सुबह शादी के मेहमानों को ले जा रहा एक वाहन खाई में गिर गया, हादसे में चार महिलाओं समेत 14 लोगों की मौत हो गई। कुमाऊं के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी), नीलेश आनंद भराने ने बताया, “सुखीदंग रीठा साहिब रोड के पास एक वाहन के खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई। पीड़ित टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में आयोजित एक शादी समारोह से लौट रहे थे।”
हादसे में 14 लोगों ने गंवाई जान
डीआईजी ने कहा कि गंभीर रूप से घायल चालक और एक अन्य व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। पीड़ित उत्तराखंड के काकनाई के डंडा और कठौती गांवों के थे। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सूखीढांग के ककनई गांव निवासी मनोज सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह की बारात सोमवार को टनकपुर गई थी। बताया जा रहा है कि वापसी के दौरान रात करीब 10 बजे वाहन ढेक ढुंगा नामक स्थान पर गहरी खाई में समा गया। हादसे में चार महिलाओं समेत 14 लोगों ने मौके पर ही अपनी जान गंवा दी।
अब भी जारी है राहत व बचाव का कार्य
आज सुबह जब ग्रमीणों को हादसे का पता चला तो उन्होंने पुलिस को इस घटना की सुचना दी। आपदा न्यूनीकरण की टीम तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य में जुट गयी। आपदा न्यूनीकरण की टीम जान गंवाने वाले लोगों के शव निकालने में जुटी हुई है। गंभीर रूप से घायल वाहन चालक प्रकाश राम व एक अन्य यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, आगे का राहत व बचाव कार्य अब भी जारी है।