उत्तराखंड कांग्रेस में बुलंद हुए बगावत के स्वर, रानीपुर विधानसभा सीट बंटवारे को लेकर छिड़ा विवाद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तराखंड कांग्रेस में बुलंद हुए बगावत के स्वर, रानीपुर विधानसभा सीट बंटवारे को लेकर छिड़ा विवाद

उत्तराखंड में कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के बाद नेताओं में बगावत के स्वर बुलंद होने लगे

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): उत्तराखंड में कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के बाद नेताओं में बगावत के स्वर बुलंद होने लगे हैं। इसी कड़ी में अब रानीपुर विधानसभा में भी प्रत्याशी के खिलाफ बगावत का झंडा कार्यकर्ताओं ने बंलुद कर दिया है। कांग्रेस ने रानीपुर विधानसभा से राजवीर सिंह चौहान को चुनावी मैदान में उतारा है। जिस कारण से राजवीर सिंह चौहान समर्थकों में खुशी का माहौल है। जबकि दूसरी ओर कांग्रेस से दावेदारी कर रहे महेश प्रताप राणा के समर्थकों में राजवीर सिंह चौहान को टिकट मिलने से भारी रोष है। 
इसी रोष के चलते महेश प्रताप राणा के समर्थकों ने कैम्प कार्यालय पर रोष प्रकट करते हुए होल्डिंग्स को ढक दिया और जहमकर नारेबाजी की। वहीं दूसरी ओर भाजपा से कांग्रेस में आए संजीव चौधरी ने भी अपनी दावेदारी पेश की थी। उन्हें भी टिकट मिलने की उम्मीद थी। टिकट कटने के बाद उनके समर्थकों में भी खासा रोष है।उधर सूत्र बताते हैं कि टिकट कटने के बाद अब महेश प्रताप राणा बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं। यदि ऐसा होता है तो कांग्रेस चुनाव में उतरने के साथ ही पिछड़ जाएगी। 
रानीपुर से प्रत्याशी बदलकर संजीव को बनाने की मांग
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक गुट ने रानीपुर विधानसभा में प्रत्याशी बदलने की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को पत्र भेजकर संजीव चौधरी को टिकट दिए जाने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने दूसरा निर्णय लेने की चेतावनी दी है। प्रदेश प्रभारी को भेजे गए पत्र में कहा गया कि सभी कार्यकर्ता संजीव चौधरी के साथ हैं। समाज के हर वर्ग, सिडकुल के कर्मचारियों की पीड़ा, भेल बचाने के लिए आन्दोलन के साथ ही व्यापारियों के हितों की बात को कांग्रेसी नेता संजीव चौधरी उठाते आए हैं। केवल संजीव चौधरी ही रानीपुर सीट को जीत सकते हैं। 
उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार तब ही बनेगी जब योग्य उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जाएगा। अन्यथा यह पार्टी के हित में नहीं होगा। पत्र भेजने वालों में एसएस चोबे, भगवान सिंह तोमर, रामअवध यादव, परशुराम यादव, अनिल कुमार सिंह, निर्मला चिल्वाल, संतोष बिष्ट, गीता क़ैठत, ममता भण्डारी, स्नेहलता चौहान, पुष्पेंद्र गुप्ता, आकाश सैनी, संजीव कुमार, नफ़े सिंह, बलबीर नेगी, मांगेराम, बीएन सिंह, भूपेन्द्र सिंह, जसबीर सिंह, कमलाकांत प्रसाद, खजान सिंह, कुसुम लाल, महेंद्र सिंह, मुसाफ़िर राम, प्रमेन्द्र, आरएस विकल, रामनारायण राम, सुरेंद्र चौधरी, संतोष यादव, नवीन राव, शालू चौहान, अरविंद कुमार, विपिन राणा आदि रहे।
कांग्रेस से रानीपुर प्रत्याशी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ता। (छाया : पंजाब केसरी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।