ई-लर्निंग केंद्र के जरिए ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू करेगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ई-लर्निंग केंद्र के जरिए ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू करेगा

NULL

हैदराबाद: हैदराबाद विश्वविद्यालय अपने ई-लर्निंग केंद्र के माध्यम से सूचना प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म स्वयम पर ऑनलाइन पाठ्यक्रम उपलब्ध कराएगा। ऐसा करने के पीछे विश्वविद्यालय का उद्देश्य सभी लोगों तक शैक्षिक संसाधन पहुंचाना है।

–  ई-क्यूयूएल (इनहैंसिंग क्वालिटी, एक्सेस एंड गवर्नेंस ऑफ अंडरग्रेजुएट एजुकेशन इन इंडिया) प्रोजेक्ट को जारी    रखने के तौर पर विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन शिक्षा नीति अपनाई है।

–  यह देश का पहला विश्वविद्यालय बना जहां इस तरह की नीति स्वीकार किया गया।

– विश्वविद्यालय के कुलपति अप्पा राव पोडाइल ने संवाददाताओं से कल कहा, ‘इस केंद्र का लक्ष्य ऑनलाइन पाठ्यक्रम का प्रचार करना और शिक्षकों को ई-कंटेंट के विकास का प्रशिक्षण देना है।

–  राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साथ मिलकर पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना है।

–  केंद्र शुरूआत में शिक्षकों और छात्रों की क्षमता विकसित करने वाले पाठ्यक्रम पर ध्यान केंद्रित करेगा। ई-क्यूयूएल यूरोपीय संघ पोषित अंतरराष्ट्रीय परियोजना है।
भाषा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।