ईश्वरप्पा के भविष्य पर लटकी जांच की तलवार! CM बोम्मई बोले- पार्टी आलाकमान का कोई रोल नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ईश्वरप्पा के भविष्य पर लटकी जांच की तलवार! CM बोम्मई बोले- पार्टी आलाकमान का कोई रोल नहीं

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने के. एस. ईश्वरप्पा के खिलाफ तब तक किसी कार्रवाई से इनकार किया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गुरुवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज (आरडीपीआर) मंत्री के. एस. ईश्वरप्पा के खिलाफ तब तक किसी कार्रवाई से इनकार किया है जब तक प्रारम्भिक जांच पूरी नहीं हो जाती। संतोष पाटिल नामक ठेकेदार को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने ईश्वरप्पा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि संतोष पाटिल की कथित आत्महत्या मामले की व्यापक जांच की जाएगी और सच्चाई सामने आएगी। 
जांच के आधार पर होगा ईश्वरप्पा के इस्तीफे पर फैसला 
उन्होंने कहा कि प्रारम्भिक जांच के आधार पर ही सरकार ईश्वरप्पा के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय लेगी। मंत्री के तौर पर ईश्वरप्पा के भविष्य को लेकर भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान के निर्णय के संदर्भ में पूछे गये सवाल के जवाब में बोम्मई ने कहा, ‘‘इस मामले में (भाजपा) आलाकमान का कोई हस्तक्षेप नहीं है। उन्होंने केवल जानकारी मांगी है, इसके अलावा उनकी कोई भूमिका नहीं है। मैंने पहले ही कहा है कि कार्रवाई प्रारम्भिक जांच के आधार पर ही होगी, प्रारम्भिक जांच होने तो दीजिए।’’
भ्रष्टाचार के आरोपों पर जवाब देने से बोम्मई ने किया इंकार 
यह पूछे जाने पर कि क्या इस मामले की जांच किसी अन्य एजेंसी को सौंपी जाएगी, मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘(पुलिस की) प्रारम्भिक जांच जारी है। देखिए, इसके आधार पर क्या होगा?’’ ईश्वरप्पा ने मंत्री पद छोड़ने के दबाव को दरकिनार करते हुए बुधवार को कहा था कि वह पद नहीं छोड़ेंगे। संतोष पाटिल ने वाट्सऐप संदेश के रूप में अपने ‘सुसाइड नोट’ में ईश्वरप्पा को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। नेता प्रतिपक्ष सिद्धरमैया ने मुख्यमंत्री कार्यालय और कुछ मंत्रियों के कार्यालयों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। इस बारे में पूछने पर बोम्मई ने कहा कि ऐसे निराधार आरोपों का जवाब देने की कोई जरूरत नहीं है।
ठेकेदार संघ की धमकी पर बोम्मई ने कही ये बात 
उन्होंने कहा, ‘‘यदि उनके (विपक्ष के) पास कोई सबूत है तो उन्हें साझा करने दीजिए, हम इसकी जांच कराएंगे।’’ विभिन्न सरकारी विभागों में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ 25 मई से नागरिक कार्यों को रोकने की कर्नाटक राज्य ठेकेदार संघ (केएससीए) की धमकी से संबंधित एक सवाल के जवाब में बोम्मई ने कहा, ‘‘कई ठेकेदार संगठन हैं… मैं नहीं जानता कि वे क्या निर्णय लेंगे। उन्हें (संघ को) कहिए कि यदि उनके पास कोई सबूत है तो साझा करें।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।