इन तीन युवाओं ने टिकटाॅक वीडियो बनाने के चक्कर में कुत्ते के साथ की क्रूरता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन तीन युवाओं ने टिकटाॅक वीडियो बनाने के चक्कर में कुत्ते के साथ की क्रूरता

सोशल मीडिया पर तीन युवाओं का टिकटॉक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तीन लड़कों

सोशल मीडिया पर तीन युवाओं का टिकटॉक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तीन लड़कों ने कई फीट हवा में एक कुत्ते को उछाल दिया और झाड़ियों में फेंक दिया। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इन लड़कों की इस हरकत की कड़ी आलोचना की है और कहा कि इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस वीडिया पर कार्रवाई की मांग राइट फाउंडेशन ने एसमी मंदी से की है। 
1571225680 cruelty with dog
मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र का यह वीडियो बताया जा रहा है। लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। इस वीडियो में तीन लड़के दिखाई दे रहे हैं। एक गाना वीडियो के शुरु में बजता हुआ सुनाई दे रहा है। इस वीडियो में सड़क पर एक कुत्ता लेटा हुआ दिखाई दे रहा है जिसे एक युवा कई फीट हवा में उछालता है और पास झाड़ियों में फेंक देता है। उसके बाद झाड़ियों में वह कुत्ता मुंह के बल गिर जाता है फिर दो और लड़के वीडियो में आते हैं उसके बाद तीनों युवा नाचना शुरु हो जाते हैं। 

1571225615 cruelty with dog


सौंपी शिकायत एसपी मंडी को 
राइट फाउंडेशन के पास जब यह टिकटॉक वीडियो पहुंचा तो ऑनलाइन कंपलेंट उन्होंने इस वीडियो की एसपी मंडी को सौंप दी। एसपी मंडी से वीडियो में दिख रहे तीनों युवाओं के खिलाफ राइट फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने कार्रवाई पशु अत्याचार अधिनियम पर करने की मांग की है।
1571225721 cruelty with dog
ऐसा इसलिए कहा है क्योंकि आजकल जानवरों पर इंसानों द्वारा बहुत अत्याचार हो रहे हैं जिसके बाद इस  नियम के तहत कार्रवाई की मांग सख्त उठाई गई है। 
आदेश दिए एफआईआर दर्ज करने के 
इस मामले पर एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने कहा कि शिकायत मिलते ही हमने एसएचओ पधर को एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी बातें हमारे सामने आएंगी उसी के तहत हम अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।