भारी बारिश के बाद शुक्रवार शाम यहां एक कांग्रेस विधायक की माता के शोक सभा में पंडाल गिरने से कम से कम 20 लोग दबकर घायल हो गये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीण जड़िया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह हादसा शहर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-एक के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला की माता कृष्णा देवी (80) के निधन पर मरीमाता चौराहे पर आयोजित शोक बैठक में हुआ।
उन्होंने बताया कि भारी बारिश के बाद पंडाल के ऊपर काफी पानी जमा होने से यह अचानक गिर गया और शोक प्रकट करने आये कई लोग इसके नीचे दब गये। अनुमान के मुताबिक हादसे के वक्त कम से कम 200 लोग पंडाल के नीचे थे। जड़िया ने बताया कि हादसे के बाद पंडाल में बिजली आपूर्ति बंद कराते हुए इसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया। इनमें से कम से कम 20 घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया गया। इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
चश्मदीदों ने बताया कि हादसे के बाद कई घायल ऐसे भी थे जो प्रशासन के बचाव दलों के पहुंचने से पहले ही अपने-अपने साधनों से मौके से रवाना हो गये। वॉटरप्रूफ पंडाल तानने के लिये लोहे के सामान का इस्तेमाल किया गया था जिससे लोगों को चोटें आयीं।