आसनसोल हिंसा : तनाव के बीच बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल आसनसोल के लिए रवाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आसनसोल हिंसा : तनाव के बीच बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल आसनसोल के लिए रवाना

NULL

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में रामनवमी के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल आसनसोल के लिए रवाना हो गया है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने यहां का दौरा किया था। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए बीजेपी नेताओं की चार सदस्यीय कमिटी बनाई है।

समिति में ओम माथुर, शाहनवाज हुसैन, रूपा गांगुली और बीडी माथुर हैं। आसनसोल व रानीगंज में हुई हिंसा का जायजा लेने भाजपा के केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के दो सदस्य शाहनवाज हुसैन व बीडी राम शनिवार को कोलकाता पहुंच गए। दमदम एयरपोर्ट पर उतरने के बाद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वे रविवार को आसनसोल जाएंगे और वहां की स्थिति देखने के बाद बात करेंगे। गौरतलब है की पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भी शुक्रवार को आसनसोल पहुंचे थे।

इस दौरान तनाव को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने उन्हें जिले में जाने से रोका था, जिसके बाद मंत्री और पुलिस के बीच काफी बहस भी हुई थी। सुप्रियो ने आरोप लगाया कि वे हिंसा प्रभावित लोगों से बात कर रहे थे, इसी दौरान टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने पीड़ितों को धमकाना और गालियां देना शुरू कर दिया। इससे उन्‍हें गुस्‍सा आ गया। उन्‍होंने कहा, ‘टीएमसी कार्यकर्ताओं की हरकतें देखकर क्‍या मैं चूड़ियां पहन लेता या भाग जाता? ‘उन्‍होंने कहा, ‘मेरे साथ मारपीट और धमकी देने वाले आईपीएस रुपेश कुमार के खिलाफ मैंने मामला दर्ज कराया है।

मैं उन्‍हें कोर्ट ले जाऊंगा।’ जानकारी के अनुसार राज्य प्रशासन बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल को आसनसोल व रानीगंज जाने की अनुमति नहीं देगा। राज्य प्रशासन के अधिकारियों ने संकेत दिया है कि पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है कि और चुनाव आचार संहिता भी लागू हो चुका है इसलिए उक्त इलाके में किसी राजनीतिक प्रतिनिधिमंडल को जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती। यह प्रतिनिधिमंडल इलाके का दौरा करने बाद केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपेंगा।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।