आर-पार की लड़ाई के मूड में GJM, गुरिल्ला युद्घ के लिए माओवादियों ले रहा है ट्रेनिंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आर-पार की लड़ाई के मूड में GJM, गुरिल्ला युद्घ के लिए माओवादियों ले रहा है ट्रेनिंग

NULL

कोलकाता :  पश्चिम बंगाल पुलिस ने दावा किया है कि अपने लिए अलग गोरखालैंड राज्य की मांग कर रहा गोरखालैंड जनमुक्ति मोर्चा सशस्त्र संघर्ष के रास्ते पर बढ़ रहा है जिसके लिए इस मोर्चे के लोग माओवादियों की मदद ले रहे हैं। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अनुज शर्मा ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि हमें खुफिया एजेंसियों से जानकारी मिली है कि जीजेएम पड़ोसी देशों के माओवादियों को भाड़े पर नियुक्त कर रहा है। ये लोग सरकारी संपत्ति और पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अफसरों को निशाना बनाकर हालात और खराब कर सकते हैं।

1555520337 darjling hinsa new1 1

इंटेलिजेंस एजेंसियों से मिले इनपुट 

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अनुज शर्मा ने बताया कि हमें इंटेलिजेंस एजेंसियों से इनपुट मिले हैं कि जीजेएम द्वारा पड़ोसी देशों के माओवादियों को भाड़े पर नियुक्त किया जा रहा है। ये लोग सरकारी संपत्ति और पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अफसरों को निशाना बनाकर हालात और खराब कर सकते हैं। दूसरी ओर जीजेएम नेतत्व ने इस तरह के आरोपों को बिल्कुल निराधार बताया है। संगठन से महासचिव रोशन गिरी ने कहा कि इस तरह के निराधार बयान एक लोकतांत्रिक आंदोलन को बदनाम करने और उसे पटरी से उतारने के मकसद से दिए जा रहे हैं।

1555520337 darjling hinsa new2 1

जीजेएम के पास बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद

एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जीजेएम ने 25-30 माओवादियों को अपने कैडर को ट्रेनिंग देने के लिए नियुक्त किया है। जीजेएम के पास बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद है। वो पिछले कुछ सालों से इन्हें इकट्ठा कर रहे हैं और हमारे पास इंटेलिजेंस के इनपुट हैं कि वो पहाड़ों में भूमिगत हथियारबंद आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं।

1555520337 darjling hinsa2 1

सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार

एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है और सशस्त्र विद्रोह से निपटने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले 38 दिन के बंद में पुलिस स्टेशन और चौकियों पर हमले की कई घटनाएं हुईं और हथियार लूटे गए। ये बिल्कुल माओवादियों के काम करने की शैली है।

खुफिया सूचना के बाद राज्य सरकार ने अनेक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को यहां भेजा है। इनमें वे अधिकारी भी शामिल हैं जिन्हें 2009 से 2012 तक बंगाल के जंगलमहल में माओवादी विरोधी अभियानों का लंबा अनुभव है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मनोज वर्मा को दार्जीलिंग का महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है। उन्हें माओवादियों के खिलाफ अभियानों का गहरा अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।