आधे घंटे सफाई का कार्य करें तो मोहल्ला साफ रहेगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आधे घंटे सफाई का कार्य करें तो मोहल्ला साफ रहेगा

NULL

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर के बिरसा नगर के रिहायशी क्षेत्र में पैदल भ्रमण किया। हर गली में महिला बुजुर्गों एवं बच्चों से साफ-सफाई खुद करने की अपील की। श्री दास ने विश्वकर्मा मैदान में फैले कचरे को देखकर स्वयं ही उसे हटाया तथा लोगों से अपील किया कि अपना शहर को अपने साफ करें। उन्होंने कहा यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने मुहल्ले में आधे घंटे सफाई का कार्य करे तो मोहल्ला साफ रहेगा तथा शरीर भी स्वस्थ रहेगा मन भी खुश रहेगा।

श्री दास ने कहा कि समाज को एकजुट होकर काम करना चाहिए उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि बगल वाली गली में साफ-सफाई है आप भी अपने मोहल्ले को साफ रखेंए हर स्थान की साफ-सफाई सरकार आकर नहीं करेगी इसके लिए आपको भी जागरुक होना होगा। श्री दास ने कहा कि बैठे रहने से दिमाग में गलत-गलत विचार आते रहते हैं इसलिए समाज के लिए कुछ करें, चलते रहने का नाम जीवन है।

उन्होंने क्षेत्र में स्म्क् लाइट लगाने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया तथा रिटायर्ड वृद्ध से कहा कि आप सभी लोगों को स्वच्छता हेतु जागरुक करें। श्री दास ने लोंगों से अपील किया कि 31 अक्टूबर को होने वाले एकता दौड़ में भाग लें तथा हमारे देश की एकता के विषय में दुनिया को संदेश दें। कि सारा देश एक है। 31 अक्टूबर को सभी लोग गोपाल मैदान में आए दुनिया को अपनी एकता का संदेश दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।