अमरावती : आंध्र प्रदेश पुलिस ने आंध्र प्रदेश-ओडिशा सीमा पर प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के दो सदस्यों को सोमवार को हुए एक मुठभेड़ में मार गिराए। इसकी जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दी गौतम सावंग ने ये भी बताया की पिछले दो दिनों के दौरान हुए मुठभेड़ में पांच माओवादियों को मार गिराया है।
पुलिस ने कहा कि आंध्र प्रदेश पुलिस के विशिष्ट ग्रेहाउंड्स ने रविवार को विशाखापट्टनम जिले में एक मुठभेड़ के दौरान प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की दो महिलाओं सदस्यों समेत तीन माओवादियों को मार गिराया था। डीपीपी ने कहा, “आंध्र-ओडिशा सीमा पर यह माओवादियों को एक और बड़ा झटका है। माओवादियों की जमीन खिसक रही है और लोग पुलिस तथा सरकार के समर्थन में आगे आ रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल, एक राइफल और एक पिस्तौल बरामद की गई है। रविवार को दो सेल्फ लोडिंग राइफलें (एसएलआर), एक राइफल और एक पिस्तौल बरामद की गई थी। डीजीपी ने कहा, “एके-47 की बरामदगी से यह प्रतीत होता है कि मुठभेड़ में कोई प्रमुख माओवादी मारा गया है। कल मारे गए लोगों में एक महिला के एरिया कमेटी सदस्य होने का संदेह है।” यद्यपि मारे गए माओवादी की पहचान उजागर नहीं की गई है।