अयप्पा मंदिर का कुल राजस्व संग्रहण 243.69 करोड़ रूपये - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अयप्पा मंदिर का कुल राजस्व संग्रहण 243.69 करोड़ रूपये

NULL

तिरूवनंतपुरम: सबरीमाला में भगवान अयप्पा मंदिर का 2016-17 के दौरान कुल राजस्व संग्रहण 243.69 करोड़ रूपये रहा। राज्य के देवोस्वम मंत्री कडकमपल्ली सुरेन्द्रन ने विधानसभा में आज यह जानकारी दी। सुरेन्द्रन ने एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि इस अवधि के दौरान हुंडी (दान पात्र) का संग्रहण 89.70 करोड़ रूपये रहा, जबकि मंदिर में चढ़ाये जाने वाले प्रसाद ‘अप्पम’ की बिक्री से उसने 17.29 करोड़ रूपये अर्जित किये।

उल्लेखनीय है कि नवबर से जनवरी माह के त्यौहारी सत्र के दौरान देश भर से लाखो श्रद्धालु पहाड़ी पर स्थित इस मंदिर में दर्शन के लिये आते हैं। मंत्री ने बताया कि तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक उन्नति की पहल के तहत केन्द, ने गुरूवायूर मंदिर के विकास के लिये 46.14 करोड़ रूपये आबंटित किये हैं। उन्होंने बताया कि इस पहल के क्रियान्वयन का दायित्व केरल टूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के पास है और वह इस योजना के अंतर्गत विभिन्न कार्यो का निष्पादन करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।