अपार्टमेंट के एक फ्लैट में लगी आग, लाखों का नुकसान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपार्टमेंट के एक फ्लैट में लगी आग, लाखों का नुकसान

NULL

झारखंड की राजधानी रांची के कचहरी चौक के निकट एक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल में आज सुबह बंद फ्लैट में अचानक आग लग गयी जिससे लाखों रूपये की सम्पत्ति जलकर नष्ट हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 402 से धुआं निकलते देख कर अगल.बगल के फ्लैट में रहने वाले लोग दहशत में आ गये और सभी लोग अपार्टमेंट से बाहर निकल गये। स्थानीय लोगों ने बंद फ्लैट का दरवाजा तोड़ कर किचन में रखे सिलेंडर को बाहर निकाला।

इस दौरान कुछ लोग मामूली रुप से घायल भी हो गये। सूत्रों ने बताया कि फ्लैट के मालिक दुर्गा पूजा के मौके पर सपरिवार कोलकाता गये थे। इस कारण फ्लैट बंद पड़ा था और संभवत: शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग का दस्ता मौके पर पहुंचा और कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।