अनुपस्थित रहने पर खनन पदाधिकारी निलंबित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनुपस्थित रहने पर खनन पदाधिकारी निलंबित

NULL

झारखंड में देवघर के खनन पदाधिकारी बाबूलाल रजक को बिना सूचना अनुपस्थित रहने के मामले में निलंबित कर दिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि खनन विभाग के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने दुमका में संतालपरगना प्रमंडल के सभी जिलों के खनन पदाधिकारियों के साथ अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाने को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान बिना सूचना के मुख्यालय से अनुपस्थित रहने वाले देवघर के खनन पदाधिकारी बाबूलाल रजक को खान सचिव ने निलंबित करने का आदेश दिया।

सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर खान सचिव ने आज दुमका में संतालपरगना प्रमंडल स्तरीय बालू तथा पत्थर के अवैध उत्खनन को लेकर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में संतालपरगना प्रमंडल के सभी जिलों के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और खनन पदाधिकारी उपस्थित थे। बाद में श्री वर्णवाल ने सूचना भवन सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि संताल परगना में अवैध खनन के कई शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही है।

सरकार अवैध खनन पर गम्भीर है और हर हाल में अवैध खनन को बन्द किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी बालूघाट चाहे वे बन्दोवस्त हो या अबन्दोवस्त, यदि मशीन का उपयोग करते पाया गया तो मशीन को जब्त कर संबंधित व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने संताल परगना इलाके में अवैध उत्खनन की शिकायतों को गंभीरता से लिया था। और खान सचिव को दुमका जाकर समीक्षा बैठक करने का निर्देश दिया था। मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट निर्देश दिया है कि कहीं भी अवैध उत्खनन पर शिकायत की पुष्टि होती है तो दोषी खनन पदाधिकारी या पुलिस पदाधिकारी अथवा अन्य के खिलाफ कड़ कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।