अनुच्छेद 370: विपक्ष को 'देशद्रोही' कहने पर सीताराम येचुरी ने की PM मोदी और अमित शाह की आलोचना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनुच्छेद 370: विपक्ष को ‘देशद्रोही’ कहने पर सीताराम येचुरी ने की PM मोदी और अमित शाह की आलोचना

सीताराम येचुरी ने कहा, “मोदी और शाह विपक्षी नेताओं पर जघन्य और अपमानजनक बयानबाजी कर रहे हैं। राजनीतिक

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने के खिलाफ आवाज उठाने पर विपक्षी नेताओं को ‘देशद्रोही’ और उनके समर्थकों को ‘आतंकवादी’ कहने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना की है। 
माकपा प्रमुख ने कहा, “मोदी और शाह विपक्षी नेताओं पर जघन्य और अपमानजनक बयानबाजी कर रहे हैं। राजनीतिक विरोधियों पर इस तरह का हमला ‘इससे पहले कभी नहीं’ हुआ था।” उन्होंने आगे कहा, “अब यह उस पार्टी की एक प्रवृत्ति बन गई है कि अगर विपक्षी नेता अनुच्छेद 370 को हटाने को लेकर सवाल उठाते हैं तो उन्हें देशद्रोही और उनके समर्थकों को आतंकवादी कहा जाएगा।”
येचुरी ने मोदी सरकार की दोषपूर्ण आर्थिक नीतियों को लेकर भी उन्हें कटघरे में खड़ा किया। माकपा महासचिव ने कहा, “यह मोदी सरकार की दोषपूर्ण नीतियों का ही नतीजा है कि देश इस तरह के आर्थिक संकट में फंस गया है।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की अगुआई वाली राजग सरकार अपनी नीतियों से देश का संविधानिक ढांचा और धर्म निरपेक्षता को बरबाद कर रही है। 

कांग्रेस का मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- अनुच्छेद 370 पर देश को गुमराह कर रही है सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।