अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्से में बारिश की संभावना : एस बालचंद्रन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्से में बारिश की संभावना : एस बालचंद्रन

NULL

चेन्नई महानगर और कांचीपुरम एवं तंजावुर के कुछ इलाकों में आज बारिश हुई, जिसके बाद इलाके में लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़। चेन्नई, तंजावुर और कांचीपुरम में बारिश के मद्देनजर स्कूल एवं कालेज आज दूसरे दिन भी बंद रहे।

उत्तरी कश्मीर के व्यासर्पदी, पेरम्बुर, चूलाई एवं ओट्टेरी, मध्य चेन्नई के वेस्ट अन्ना नगर और दक्षिणी कश्मीर के मादीपक्कम एवं कीलकट्टालाई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। कोराट्टूर का ईएसआई अस्पताल चारों ओर से पानी से घिर गया, जिसके कारण वहां उपचाराधीन मरीजों को समस्या का सामना करना पड़ा।

मौसम विभाग की ओर से यहां जारी बुलेटिन में कहा गया है कि तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों और तमिलनाडु के अंदरूनी इलाकों में कल बारिश अथवा गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। क्षेत्रीय चक्रवात चेतावनी केंद्र के निदेशक एस बालचन्द्रन ने यहां पत्रकारों से कहा कि इस समय तमिलनाडु और इसके आसपास के इलाकों में उत्तर-पूर्वी मानसून सक्रिय है।

पिछले 24 घंटों में राज्य के अनेक इलाकों में बारिश हुई है। इनमें सबसे ज्यादा बारिश तंजावुर जिले के पोन्नेरी में (10 सेमी) दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि मुन्नार की खाड़ का रूपरी वायु चक्रवात परिसंचरण अब श्रीलंका और बंगाल की खाड़ के दक्षिणपश्चिम पर बना हुआ है।

उन्होंने बताया कि इसके प्रभाव में अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिणी तमिलनाडु के अनेक तटीय जिलों में जोरदार बारिश होने का अंदेशा है। राज्य के पश्चिमी जिलों को छोड़कर अंदर के अनेक इलाकों में हल्की से तेज बारिश होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि चेन्नई और इसके पड़सी जिले कांचीपुरम और तंजावुर में रुक-रुककर बारिश हो सकती है, लेकिन कभी कभी इसके तेज होने की भी संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।