अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की पुश्तैनी हवेली होगी नीलाम, जानिए क्या है पूरा मामला? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की पुश्तैनी हवेली होगी नीलाम, जानिए क्या है पूरा मामला?

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में स्थित हवेली की आज नीलाम होने जा रही

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में स्थित हवेली की आज नीलाम होने जा रही है। दिल्ली के 2  वकीलों ने दाऊद की हवेली पर बोली लगाने के लिए बयाने की रकम जमा करा दी है। केंद्र सरकार का वित्त मंत्रालय उन 17 संपत्तियों की नीलामी करा रहा है जो कि सफेमा और एनडीपीएस कानून के तहत जब्त की गई थीं। 2 नवंबर को सरकार की तरफ से नीलाम की जाने वाली संपत्तियों का मुआयना रखा गया था। मुआयने के लिए दिल्ली से 2 वकील रत्नागिरी के मुमका गांव पहुंचे थे। एक वकील हैं भूपेंद्र भारद्वाज और दूसरे वकील हैं अजय श्रीवास्तव।
भारद्वाज ने बताया कि अगर वे इस नीलामी में जीत जाते हैं तो दाऊद की हवेली को तुड़वाकर वहां आतंकवाद के खिलाफ लडने वाली संस्था का दफ्तर बनवाएंगे। इसके साथ ही मुमका पहुंचे दूसरे वकील अजय श्रीवास्तव का कहना है कि अगर वह इस नीलामी को जीतते हैं तो वे इसे तुड़वाकर यहां सनातन शिक्षा का केंद्र बनाएंगे। अजय श्रीवास्तव वही वकील हैं जो पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए कई साल पहले दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान की पिच खोद चुके हैं।
बता दें कि दाऊद के पिता इब्राहिम कासकर की जब मुंबई पुलिस में नौकरी लगी थी तो वे मुंबई कि पाकमोडिया स्ट्रीट में अपने परिवार के साथ रहने लग गए थे। यही कारण था कि दाऊद को भी मुंबई आना पड़ा और मुंबई आकर उसने अपराध जगत में अपना करियर बनाया। परिवार के बाकी सदस्यों के मुंबई चले जाने के बाद भी कई सालों तक इस हवेली में दाऊद की एक बहन  में से एक रहा करती थी। उनकी मृत्यु के बाद से ये हवेली सुनसान पड़ी है और अब एक डरावने खंडहर में तब्दील हो गई है।
केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय ने दाऊद के स्मगलिंग के आरोपों में भगोड़ा घोषित किए जाने के बाद उसकी कई संपत्तियों को जब्त कर लिया था जिनमें से एक ये हवेली भी है। 27 गुनठा ज़मीन में फैली इस हवेली का रिजर्व प्राइस 5,35, 800 रुपए रखा गया है। बोली लगाने वालों को 135000 रुपये बयाना देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।