मध्यप्रदेश में मौसम ने करवट ली है, जिसके चलते भोपाल समेत 25 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया। इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, जबकि जबलपुर और ग्वालियर में गर्मी का असर जारी रहेगा।
मध्यप्रदेश में मानसून की एंट्री 15 जून तक हो सकती है, लेकिन इससे पहले ही मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने बुधवार को भोपाल समेत 25 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभागों में भी मौसम बदला रहेगा, जबकि जबलपुर और ग्वालियर जैसे इलाकों में गर्मी का असर जारी रहेगा। मंगलवार को भोपाल में दोपहर के समय तेज बारिश हुई, जिससे पूरा शहर भीग गया। हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि बड़े तालाब में डेढ़ फीट ऊंची लहरें उठीं। इंदौर, धार और रतलाम में भी बारिश दर्ज की गई। वहीं मलाजखंड में सवा इंच से ज्यादा पानी गिरा। दूसरी ओर, खजुराहो 42.4 डिग्री तापमान के साथ प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। नौगांव, सतना, रीवा, उमरिया और टीकमगढ़ जैसे शहरों में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया।
25 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बालाघाट समेत कुल 25 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, सिस्टम के सक्रिय होने से 17 मई तक प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाएं और बारिश होती रहेगी।
15 जून तक मानसून की एंट्री और पूरे प्रदेश में विस्तार
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि मानसून ने अंडमान में दस्तक दे दी है और अब यह धीरे-धीरे बढ़ते हुए 15 जून तक मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगा। पहले यह बालाघाट, मंडला, सिवनी, बैतूल और बुरहानपुर जैसे दक्षिणी जिलों में पहुंचेगा और फिर अगले 10 दिनों में पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा।