पाकिस्तान के लिए सलामती की दुआ कर रही थी ये महिला टीचर, वीडियो वायरल होते ही निकल गई हैकड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान के लिए सलामती की दुआ कर रही थी ये महिला टीचर, वीडियो वायरल होते ही निकल गई हैकड़ी

पाकिस्तानी सेना के समर्थन पर शिक्षिका सस्पेंड

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक शिक्षिका को पाकिस्तानी सेना के समर्थन में वीडियो साझा करने पर निलंबित कर दिया गया है। शहनाज परवीन ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट किया था, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षिका की आलोचना बढ़ गई और मामला संवेदनशील बन गया।

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की एक शासकीय स्कूल की शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है. इस शिक्षिका ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी सेना के समर्थन में एक वीडियो साझा किया था. वहीं मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया और कार्यवाही को अंजाम दिया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहतवाड़ा में कार्यरत शिक्षिका शहनाज परवीन को जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर द्वारा तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया. बताया जा रहा है कि चार दिन पहले शहनाज ने अपने फेसबुक अकाउंट से पाकिस्तानी सेना के समर्थन में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह उनकी सलामती की दुआ कर रही थी.

SDM ने लिया एक्शन

वहीं 13 मई को इस मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने आष्टा की एसडीएम स्वाति मिश्रा को जांच के निर्देश दिए. जांच पूरी कर एसडीएम ने अपनी रिपोर्ट शुक्रवार को सौंप दी, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया.

शिक्षिका के इस कृत्य को भारत की नागरिक सुरक्षा संहिता का उल्लंघन माना गया है. इसे शासकीय सेवा के कदाचार के रूप में देखा जा रहा है, इसलिए धारा 163 सहित अन्य नियमों के अंतर्गत कार्रवाई की गई है.

जबलपुर फ्लाईओवर देरी पर हाईकोर्ट का नोटिस, केंद्र से जवाब तलब

VIDEO वायरल होने के बाद बढ़ी आलोचना

इस बीच वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते ही लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दीं. सोशल मीडिया पर शिक्षिका की जमकर आलोचना हुई. मामला गंभीर होता देख शिक्षा विभाग को हस्तक्षेप करना पड़ा.

मामला बना संवेदनशील

सरकारी सेवा में कार्यरत कर्मचारियों से हमेशा यह अपेक्षा की जाती है कि वे राष्ट्रहित के विरुद्ध कोई कार्य नहीं करेंगे. ऐसे में यह मामला संवेदनशील बन गया है और अब यह देखना शेष है कि भविष्य में शिक्षिका पर और क्या कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।