राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची। सोनम ने हनीमून के बहाने मेघालय जाकर गहने और पैसे लेकर अपने पति की हत्या की। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और कोर्ट में पेशी होगी।
राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में अब एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे है। बता दें कि सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी की कुछ दिनों पहले ही शादी हुई थी। शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए वह मेघालय गए थे लेकिन मेघालय में हनीमून नहीं राजा रघुवंशी की मौत की साजिश रची गई थी। जहां सोनम रघुवंशी ने अपने पति को मौत के घाट उतारने के लिए अपने प्रेमी को सुपारी दी थी। इसी हत्याकांड में अब राजा रघुवंशी के परिवार ने बड़ा दावा करते हुए आरोप लगाया कि सोनम ने मेघालय जाने के समय अपने साथ सभी गहने ले गई थी साथ ही माना जा रहा है कि बैंक खाते में से 9 लाख रुपये भी निकाले थे।
#WATCH सागर, मध्य प्रदेश: राजा रघुवंशी हत्याकांड में सागर जिले से एक आरोपी की गिरफ्तारी पर एएसपी सागर संजीव उइके ने कहा, “मेघालय पुलिस ने हमसे संपर्क किया और वे यहां भी आए। मामले के एक आरोपी आनंद पटेल की लोकेशन बसारी में पाई गई। संयुक्त अभियान के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया है और… pic.twitter.com/4VoYjlgome
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2025
तीनों आरोपी की कोर्ट में पेशी होगी
बता दें कि इस हत्याकांड में राजा रघुवंशी का शव खाई में मिला था और सोनम लापता थी। इस मामले में आज सोनम रघुवंशी ने स्वेच्छा से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के नंदगंज पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। दो आरोपी इंदौर, मध्य प्रदेश से और एक आरोपी ललितपुर, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि तीनों आरोपी की कोर्ट में पेशी होगी और पुलिस ट्रांजिट रिमांड की मांग करेगी।
एसपी विवेक सिम का बयान
पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने बताया कि ट्रांजिट रिमांड मिलते ही सोनम को लाया जाएगा। यह अदालत पर निर्भर करता है, लेकिन उसे आज ही ट्रांजिट रिमांड मिल जाना चाहिए। सोनम को लेने के लिए मेघालय पुलिस की दो टीमें मध्य प्रदेश और एक उत्तर प्रदेश जा रही है। जांच के बारे में एसपी सायम ने कहा कि इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए SIT, जिसमें SOT और स्पेशल सेल शामिल हैं, दो DSP (ऑपरेशन और क्राइम) के नेतृत्व में एक मजबूत टीम है और MP और UP पुलिस के सहयोग से आरोपीयों को पकड़ा गया है।
‘सोनम रघुवंशी ने कराया पति राजा का कत्ल’, पत्नी समेत चारों हत्यारे अरेस्ट
क्यो हो सकती है सजा?
राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने पति की हत्या के लिए सुपारी दी थी। बता दें कि ऐसे मामलों में भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी के तहत सजा सुनाई जाती है। इस धारा के तहत सोनम रघुवंशी पर आजीवन कारावास, दो साल से अधिक की जेल और जुर्माना लगाया जा सकता है साथ ही गिरफ्तार किए गए आरोपीयों पर धारा 103 लग सकती है। कोर्ट हत्या के आरोप में दोषी करार दे सकती है।