एमपी में 20वें दिन भी बारिश-आंधी का कहर: बिजली गिरने से किसान की मौत, 40 जिलों में अलर्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एमपी में 20वें दिन भी बारिश-आंधी का कहर: बिजली गिरने से किसान की मौत, 40 जिलों में अलर्ट

बिजली गिरने से किसान की मौत, एमपी में आंधी का तांडव

मध्यप्रदेश में 20वें दिन भी बारिश और आंधी का कहर जारी है। 40 जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। रीवा में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई और इंदौर में तेज आंधी से घरों की टिनशेड उड़ गईं। मौसम के सात सिस्टम सक्रिय हैं, जिससे अगले चार दिनों तक बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

मध्यप्रदेश में मौसम का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। लगातार 20वें दिन भी राज्य के कई हिस्सों में तेज आंधी और बारिश का सिलसिला जारी है। मंगलवार को मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित 40 जिलों में तेज हवाओं और बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, रीवा के चटेह गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई, जबकि दो भैंसें भी चपेट में आकर मारी गईं। इधर, इंदौर के महू क्षेत्र में तेज आंधी से घरों की टिनशेड उड़ गईं। बड़वानी के सेंधवा में कई कच्चे मकानों की छतें उड़ गईं और एक मकान की दीवार गिर गई। सीधी में एक बालक बिजली गिरने से झुलस गया, जबकि खंडवा में चार लोग आकाशीय बिजली से घायल हो गए।

रीवा में किसान की मौत, महू में टिनशेड उड़ गए

रीवा में किसान की मौत, महू में टिनशेड उड़ गए

सोमवार रात आए आंधी-तूफान ने रीवा के जवा तहसील के चटेह गांव में कहर बरपाया। 59 वर्षीय किसान गोपीकृष्ण मिश्रा की मौत तब हो गई जब वे खेत की ओर जा रहे थे और टूटे बिजली तार की चपेट में आ गए। गांव में बिजली के पोल और लाइनें पहले ही गिर चुकी थीं।

ग्वालियर-चंबल में बारिश ने पलटी गर्मी की चाल

पहले लू की चेतावनी वाले ग्वालियर-चंबल में भी अब बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कुल सात मौसमी सिस्टम सक्रिय हैं, जिनमें से एक टर्फ मध्यप्रदेश के बीचोंबीच से गुजर रही है। इसके चलते अगले चार दिनों तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। हवाओं की रफ्तार 30 से 50 किमी/घंटा तक रह सकती है।

दिल्ली सरकार करेगी Artificial Rain का ट्रायल, Pollution पर लगेगी लगाम

राज्य भर में बारिश, कई जगहों पर कहर

सोमवार को भोपाल, देवास, दमोह, गुना, रायसेन, सागर, सीधी, बड़वानी समेत 15 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। सागर में सड़कों पर पानी भर गया और महू में पेड़ गिरने से दो युवक घायल हो गए। खजुराहो में पारा 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया — जो इस सीजन की अब तक की सबसे अधिक गर्मी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।