सिंधिया के अनुरोध के बाद रमुआ डैम पर पेयजल संयंत्र
ग्वालियर नगर निगम ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अनुरोध के बाद रमुआ डैम पर पेयजल संयंत्र के निर्माण के संबंध में आदेश जारी किया है। नगर निगम ने सहायक मंत्री (जल आपूर्ति एवं संरक्षण, उप-विभाग, मुरार) को संयंत्र के लिए प्रस्तावित स्थल का जल्द से जल्द निरीक्षण शुरू करने और पूरी प्रक्रिया से अवगत कराने का आदेश जारी किया है। केंद्रीय मंत्री ने वर्ष 2022 में तत्कालीन नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह को पत्र लिखकर क्षेत्र में पेयजल समस्या के समाधान के लिए पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल के अनुरोध का हवाला दिया था।
ग्वालियर नगर निगम के आदेश में कहा गया है कि, उपर्युक्त विषय में उल्लेख है कि ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने ग्वालियर नगर निगम आयुक्त को रमौआ बांध से मुरार, थाटीपुर एवं छावनी क्षेत्र के लगभग दो लाख लोगों को पेयजल आपूर्ति के संबंध में पत्र लिखा है। प्राप्त पत्र पर कार्यवाही किए जाने की आवश्यकता है, तथा पत्र की फोटोकॉपी आपको भेजी जा रही है।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि प्रकरण के संबंध में व्यक्तिगत रूप से स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही प्रस्तावित करें तथा अनुपालन रिपोर्ट इस कार्यालय को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। कृपया की गई कार्यवाही से पूर्व विधायक को अवगत कराएं, ताकि आगामी बैठक में आयुक्त को इस संबंध में हुई प्रगति से अवगत कराया जा सके।