मध्यप्रदेश में नौतपा की शुरुआत चटख धूप की बजाय आंधी-बारिश से हो रही है। मौसम विभाग ने 28 मई तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर सहित 40 जिलों में तेज हवाएं और बारिश की संभावना है। शनिवार को मऊगंज में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हुई।
मध्यप्रदेश में नौतपा की शुरुआत इस बार धूप की बजाय आंधी-बारिश के मौसम से हो रही है। मौसम विभाग ने रविवार से अगले चार दिन यानी 28 मई तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। रविवार को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर सहित 40 जिलों में तेज हवाएं चलने और बारिश की संभावना है। हवा की गति 30 से 50 किमी प्रतिघंटा रह सकती है। इस बीच, शनिवार को मऊगंज में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। 25 मई से 2 जून तक चलने वाले नौतपा के शुरुआती दिन भी मौसम के उतार-चढ़ाव से भरे रहेंगे। बीते 24 दिन से प्रदेश में लगातार कहीं न कहीं बारिश या आंधी का सिलसिला बना हुआ है। सामान्यतः नौतपा के दौरान तीव्र गर्मी पड़ती है, लेकिन इस बार स्थिति अलग दिख रही है।
कौन-कौन से जिले हैं अलर्ट पर
रविवार को जिन जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, उनमें इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, शाजापुर, देवास, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, कटनी, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली शामिल हैं।
मंडला-राजगढ़ में झमाझम बारिश, कई जिलों में तापमान गिरा
शनिवार को मंडला में 9 घंटे में करीब 45 मिमी यानी लगभग 2 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई, वहीं राजगढ़ में तेज बारिश हुई। धार में आधा इंच बारिश दर्ज की गई। जबलपुर, उमरिया सहित कई जिलों में बूंदाबांदी होती रही। इससे दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। भोपाल में अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री, इंदौर में 34.9 डिग्री, उज्जैन में 39 डिग्री और जबलपुर में 31 डिग्री रहा। उमरिया सबसे ठंडा रहा, जहां पारा 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Madhya Pradesh: विदिशा में बारातियों का वाहन पलटा, चार की मौत, CM मोहन यादव ने जताया शोक
अप्रैल में भी रहा उतार-चढ़ाव, कभी लू तो कभी ओले
अप्रैल के पहले तीन हफ्तों में तेज गर्मी और आंधी-बारिश का मिश्रित असर रहा। पहले सप्ताह में तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री ज्यादा रिकॉर्ड हुआ। रतलाम में लू चली। दूसरे सप्ताह में प्रदेश के 80% हिस्सों में बारिश हुई, जबकि तीसरे सप्ताह में तापमान फिर 40-44 डिग्री के बीच पहुंच गया। लेकिन अप्रैल के आखिरी सप्ताह से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, ट्रफ और साइक्लोनिक सिस्टम की सक्रियता के चलते एक बार फिर बारिश और ओलों का दौर शुरू हुआ, जो अब मई के आखिरी हफ्ते तक जारी है।