ठहरा मानसून, 10 जून के बाद होगी एमपी में एंट्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ठहरा मानसून, 10 जून के बाद होगी एमपी में एंट्री

मध्य प्रदेश में मानसून की देरी, 10 जून के बाद होगी बारिश

मध्यप्रदेश में मानसून की एंट्री 10 जून के बाद होगी। मौसम विभाग ने प्रदेश के 50 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में मानसून स्थिर होने के कारण प्री-मानसून गतिविधियां तेज हो गई हैं।

मध्यप्रदेश में इस साल मानसून की एंट्री 10 जून के बाद होगी। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी मानसून महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में स्थिर है और आगे नहीं बढ़ पा रहा है। इस बीच प्रदेश भर में प्री-मानसून गतिविधियां तेज हो गई हैं। मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर समेत कुल 50 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। हरदा, बड़वानी, खंडवा, खरगोन और बुरहानपुर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

सिस्टम एक्टिव: आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश में तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) सक्रिय है। इनके प्रभाव से आंधी और बारिश का दौर जारी रहेगा। दिन और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी तो हो सकती है लेकिन लू चलने की संभावना नहीं है।

MP Weather: नौतपा में गर्मी की बजाय बारिश और आंधी

मई में रिकॉर्डतोड़ बारिश, गर्मी हुई कम

इस साल मई महीने में एमपी में लगातार आंधी-बारिश का दौर रहा। इंदौर में 139 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, जहां 4.6 इंच बारिश हुई। वहीं उज्जैन में भी रिकॉर्डतोड़ बारिश दर्ज की गई। इस बार गर्मी अपेक्षाकृत कम रही — मई में कहीं भी पारा 43 डिग्री को नहीं छू पाया, जबकि अप्रैल में 45 डिग्री तक तापमान पहुंच गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।