गुमशुदा लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप कुमार निगम यूपी के होटल से सकुशल बरामद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुमशुदा लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप कुमार निगम यूपी के होटल से सकुशल बरामद

यूपी के होटल में गुमशुदा कर्नल प्रदीप कुमार की सकुशल वापसी

लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप कुमार निगम, जो मध्य प्रदेश के सागर जिले से लापता हो गए थे, उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के एक होटल से सकुशल बरामद हुए हैं। पुलिस ने तकनीकी और फिजिकल साक्ष्यों के आधार पर उनकी लोकेशन का पता लगाया। अधिकारी सुरक्षित हैं और परिवार को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।

मध्य प्रदेश के सागर ज़िले स्थित सेना परिसर से 2 जून की सुबह लापता हुए लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के अधिकारी प्रदीप कुमार निगम को उत्तर प्रदेश के ललितपुर ज़िले के एक होटल से सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। प्रदीप कुमार निगम, जो मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले हैं, सुबह सैर के लिए कैंपस से निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे। दिनभर की तलाश के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला, तो सेना के अधिकारियों ने शाम को सागर के कैंट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

तकनीकी और फिजिकल साक्ष्यों के आधार पर मिली लोकेशन

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) लोकेश सिन्हा ने बताया, “जैसे ही शिकायत मिली, हमारी टीमों ने उन्हें तलाशना शुरू कर दिया। तकनीकी साक्ष्यों और फिजिकल क्लूज़ की मदद से उनकी लोकेशन यूपी के ललितपुर ज़िले में मिली। वहां तुरंत टीम भेजी गई और उन्हें एक होटल से सुरक्षित निकाल लिया गया।” उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी पूर्ण रूप से स्वस्थ और सुरक्षित हैं, और उनके साथ किसी अप्रिय घटना के संकेत नहीं मिले हैं।

MP: मुद्रा योजना से लाभान्वित हो रहे शाजापुर के निवासी, सरकार का जताया आभार

परिवार को सौंपने की प्रक्रिया जारी

पुलिस ने बताया कि अधिकारी को उनके परिवार को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है। वहीं, इस बात की जांच की जा रही है कि वह किस कारणवश अचानक बिना किसी को बताए यूपी चले गए। ASP ने कहा, “हम उनसे पूछताछ कर रहे हैं। असली कारण तभी सामने आएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।