मध्य प्रदेश : बुरहानपुर में जन औषधि केंद्र से लाभान्वित हो रहे लोग, सरकार को सराहा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मध्य प्रदेश : बुरहानपुर में जन औषधि केंद्र से लाभान्वित हो रहे लोग, सरकार को सराहा

प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना से बुरहानपुर के लोग हो रहे लाभान्वित

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना का उद्देश्य सभी नागरिकों को किफायती स्वास्थ्य सेवाएं देना और महंगी ब्रांडेड दवाइयों पर निर्भरता कम करना है। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में भी लोग इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए लोगों ने योजना की तारीफ की।

केंद्र सरकार ने आम लोगों को ध्यान में रखकर कई योजनाएं चलाई हैं। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत कई जगह-जगह जन औषधि केंद्र खोले गए हैं, जहां जेनरिक दवाएं बेची जाती हैं जो ब्रांडेड दवाओं की तुलना में काफी सस्ती होती हैं।

दवा खरीदने आए ग्राहक सचिन पाटिल ने बताया, “यहां दवाइयां काफी सस्ती और गुणवत्ता युक्त हैं। महंगे मेडिकल स्टोर्स की तुलना में मुझे काफी राहत मिली है।”एक अन्य महिला दीपिका सोनी जन औषधि केंद्र की नियमित ग्राहक हैं। उन्होंने कहा, “महिलाओं और बच्चों के लिए जरूरी दवाइयां यहां हमेशा उपलब्ध रहती हैं। यह केंद्र हमारे परिवार के लिए वरदान साबित हो रहा है।”

फार्मासिस्ट दिनेश राउत ने बताया, “हम हर मरीज को सही दवा और सही जानकारी देने का प्रयास करते हैं।” जिला अस्पताल प्रबंधन के धीरज चौहान ने बताया, “हम प्रयास कर रहे हैं कि सभी मरीजों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराई जाएं।”

उल्लेखनीय है कि बुरहानपुर जिले में इस योजना का अच्छा प्रभाव देखने को मिल रहा है। यहां पर वर्तमान समय में तीन जन औषधि केंद्र संचालित हो रहे हैं, वहीं जल्द ही एक और नया केंद्र खुलने वाला है।

दरअसल, दो केंद्र जिला अस्पताल बुरहानपुर में, जबकि एक केंद्र नगर परिषद शाहपुर में है। वहीं, एक नया केंद्र जल्द ही शेखापुर गांव में शुरू होने वाला है। जन औषधि केंद्रों से जिले के हजारों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इन केंद्रों पर दवाइयों की कीमत बाजार की तुलना में काफी कम है। इससे निम्न और मध्यम वर्ग के परिवारों को बड़ी राहत मिली है।

शेखापुर में खुलने वाले नए जन औषधि केंद्र से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और किफायती बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।जिलें की कलेक्टर भव्या मित्तल ने कहा कि जिला प्रशासन जन औषधि केंद्र का प्रचार भी करेगा ताकि दूर के ग्रामीणों को इसके बारे में पता चल सके। वहीं, जन औषधि केंद्र पर जल्द ही ऑनलाइन पेमेंट की सुविधाएं भी उपलब्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।