इंदौर-धार में सुबह से बारिश, भोपाल में चली तेज़ आंधी: MP के 40 ज़िलों में अलर्ट जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंदौर-धार में सुबह से बारिश, भोपाल में चली तेज़ आंधी: MP के 40 ज़िलों में अलर्ट जारी

तेज़ आंधी और बारिश से मध्य प्रदेश में जनजीवन प्रभावित

मध्यप्रदेश के कई ज़िलों में नौतपा के बीच बारिश और तेज़ आंधी का दौर जारी है। इंदौर, धार और भोपाल में तेज़ हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे रायसेन में पानी भर गया और शाजापुर में पेड़ गिर गए। मौसम विभाग ने 40 ज़िलों में अलर्ट जारी किया है, हवाएं 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं।

मध्यप्रदेश में नौतपा के बीच बारिश और आंधी का सिलसिला तेज हो गया है। बुधवार को इंदौर, धार और खरगोन जैसे ज़िलों में सुबह से ही तेज़ बारिश हो रही है, वहीं भोपाल में तेज़ आंधी के साथ बारिश दर्ज की गई। रायसेन में सड़कों पर पानी भर गया और शाजापुर में कई पेड़ गिर गए। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राज्य के 40 से अधिक ज़िलों में आज भी तेज़ आंधी और बारिश का खतरा बना हुआ है। हवाओं की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। मई महीने में लगातार 27वें दिन कहीं न कहीं बारिश हुई है। इस बार की गर्मी में ठंडक देने वाली यह बारिश राहत तो दे रही है, लेकिन तेज़ हवाओं और गिरते पेड़ों से लोगों की चिंता भी बढ़ी है। मौसम विभाग ने 31 मई तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना जताई है।

कहां-कहां हुई बारिश और आंधी?

पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई ज़िलों में बारिश दर्ज की गई है। खंडवा में 2 इंच, रायसेन में डेढ़ इंच, खरगोन में 1.4 इंच, इंदौर और सीहोर में सवा इंच, छिंदवाड़ा में 1 इंच, गुना में पौन इंच और नर्मदापुरम में आधा इंच बारिश हुई। भोपाल, बैतूल, धार, मंडला, नरसिंहपुर, उज्जैन, हरदा, देवास, शाजापुर और आगर-मालवा समेत अन्य ज़िलों में भी रुक-रुक कर बारिश होती रही। बुधवार की सुबह से इंदौर, खरगोन और धार में तेज़ बारिश का दौर जारी है।

कौन-कौन से ज़िले हैं अलर्ट में?

मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सागर, विदिशा, रायसेन, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, राजगढ़, मैहर, मऊगंज, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी और नीमच में तेज़ आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन ज़िलों में हवाओं की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है।

Heavy Rain Warning: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के कारण तमिलनाडु में भारी बारिश की आशंका

गर्मी का भी कहर जारी, कई शहरों में पारा 40 के पार

बारिश के बावजूद कई शहरों में गर्मी का असर भी जारी रहा। भोपाल में बारिश से पहले 40.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, वहीं ग्वालियर में 40.1 डिग्री, इंदौर में 35.6 डिग्री, उज्जैन में 37.7 डिग्री और जबलपुर में 38.5 डिग्री रहा। टीकमगढ़, नौगांव, सागर, गुना, दमोह और शिवपुरी में पारा 40 डिग्री के पार चला गया। छिंदवाड़ा, धार, सिवनी और पचमढ़ी जैसे स्थानों पर तापमान कुछ कम रहा, लेकिन उमस ने लोगों को परेशान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।