मध्यप्रदेश में मई में पहली बार भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग ने खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा और बैतूल में रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले 24 घंटे में ढाई से साढ़े चार इंच तक बारिश हो सकती है। आंधियों की गति 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।
मध्यप्रदेश में इस बार मई महीने में मौसम का मिजाज बिल्कुल बदला हुआ नजर आ रहा है। आमतौर पर भीषण गर्मी और तपती लू के लिए जाना जाने वाला यह महीना अब भारी बारिश और आंधियों से भर गया है। मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के पांच जिलों – खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा और बैतूल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले 24 घंटे में ढाई से साढ़े चार इंच तक वर्षा होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और नर्मदापुरम संभागों के जिलों में भी आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। आंधियों की रफ्तार कई इलाकों में 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, यह स्थिति अगले चार दिनों तक बनी रह सकती है।
साइक्लोनिक सिस्टम और ट्रफ लाइन बना वजह
प्रदेश में दो सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक ट्रफ लाइन के चलते मौसम में यह असामान्य बदलाव देखा जा रहा है। इन सिस्टम्स की वजह से न केवल दक्षिणी हिस्सों में, बल्कि मध्य और पश्चिमी जिलों में भी बादल छाए हुए हैं और गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, इन सिस्टम्स के कारण दिन में तापमान कुछ बढ़ सकता है, लेकिन रातें अपेक्षाकृत ठंडी रहेंगी।
MP Weather: नौतपा में गर्मी की बजाय बारिश और आंधी
नौतपा में भी बारिश, पहली बार 45 डिग्री पार नहीं किया पारा
नौतपा आमतौर पर भीषण गर्मी के लिए जाना जाता है, इस बार पूरी तरह से बदला नजर आ रहा है। 25 से 28 मई तक प्रदेश के कई जिलों में आंधी और बारिश का सिलसिला बना रहा। इस बार नौतपा के चार दिन गुजरने के बावजूद पारा 44-45 डिग्री तक भी नहीं पहुंच पाया।पिछले साल 2024 में 28 मई को पृथ्वीपुर, दतिया, रीवा और खजुराहो जैसे शहरों में तापमान 48 डिग्री तक दर्ज हुआ था, जबकि इस बार अधिकांश शहरों में पारा 40-42 डिग्री के भीतर ही रहा है।