वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और टरफ का असर अब मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। इसकी वजह से प्रदेश में तेज़ आंधी और बारिश का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटे में प्रदेश के 37 जिलों में बारिश और आंधी का मौसम रहा। मौसम विभाग ने 45 से ज़्यादा जिलों में तेज़ आंधी का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत कई जिलों में बारिश की संभावना है, वहीं जबलपुर और उज्जैन संभाग में तेज़ आंधी चल सकती है। आंधी की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है।
इन जिलों में बदला रहा मौसम
ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर-मालवा, देवास, इंदौर, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, राजगढ़, भोपाल, रायसेन, विदिशा, सीहोर, छिंदवाड़ा, सिवनी, अनूपपुर, डिंडोरी, सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, निवाड़ी, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली और शहडोल में मौसम ने करवट बदली।
सीतामऊ में सबसे ज़्यादा बारिश, अशोकनगर में ओले गिरे
प्रदेश में सबसे अधिक बारिश मंदसौर के सीतामऊ में दर्ज की गई, जहां ढाई इंच से अधिक पानी गिरा। खरगोन में एक इंच बारिश हुई। कुल मिलाकर 53 शहरों और कस्बों में वर्षा दर्ज की गई। रविवार दोपहर बाद एक बार फिर मौसम बदला। भोपाल के कोलार क्षेत्र समेत कई जिलों में जोरदार बारिश हुई। मंदसौर, शहडोल, इंदौर, छतरपुर, सागर, खरगोन और अशोकनगर में तेज़ हवाओं के साथ बारिश हुई। अशोकनगर में ओले भी गिरे। खरगोन में तेज़ आंधी के चलते कई स्थानों पर टीन शेड उड़ गए और कुछ जगह पेड़ भी उखड़ गए। यह सीज़न की अब तक की सबसे तेज़ आंधी रही।
गर्मी का भी असर, कई जिलों में तापमान 40 पार
दूसरी ओर, कई शहरों में तेज़ गर्मी का असर भी देखने को मिला। कई दिन बाद अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंचा। खजुराहो में सर्वाधिक 42 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। सतना में 40.8 डिग्री, रीवा में 40.4, दमोह में 40.2 और सागर में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 38.4 डिग्री, इंदौर में 35.9 डिग्री, ग्वालियर में 39.6 डिग्री, उज्जैन में 37.5 डिग्री और जबलपुर में 39.2 डिग्री सेल्सियस रहा। पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान 31.2 डिग्री दर्ज किया गया।