तेज गर्मी और आंधी-बारिश का डबल अटैक: MP के कई जिलों में लू, तो कई में तूफानी अलर्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तेज गर्मी और आंधी-बारिश का डबल अटैक: MP के कई जिलों में लू, तो कई में तूफानी अलर्ट

मध्य प्रदेश में मौसम का दोहरा असर: लू और तूफानी चेतावनी

मध्यप्रदेश में मौसम का दोहरा रूप देखने को मिल रहा है। ग्वालियर-चंबल और सागर में तापमान 43 डिग्री के पार है, जबकि भोपाल, इंदौर और जबलपुर में आंधी-बारिश की चेतावनी जारी है। 21 और 22 मई को तेज आंधी और बारिश की संभावना है। चार साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक टर्फ लाइन सक्रिय होने से मौसम में बदलाव हो रहा है।

मध्यप्रदेश का मौसम इन दिनों अजीब दोराहे पर खड़ा है, एक तरफ गर्मी का कहर, दूसरी तरफ आंधी और बारिश का साया। ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग में जहां तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है, वहीं दूसरी ओर भोपाल, इंदौर, जबलपुर जैसे शहरों में आंधी और तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने आगामी 21 और 22 मई के लिए राज्य के लगभग सभी हिस्सों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने और बारिश की संभावना जताई है। खास बात ये है कि प्रदेश में फिलहाल चार साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक टर्फ लाइन सक्रिय है, जिससे मौसम लगातार बदल रहा है। वहीं, कई जिलों में लू का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में एक ही प्रदेश में दो विपरीत मौसमी प्रभावों का एक साथ दिखना लोगों को हैरान कर रहा है और सतर्क रहने की चेतावनी दी जा रही है।

लू और बारिश

लू और बारिश

ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर जैसे जिलों में लू का अलर्ट है। इन जगहों पर तापमान 43 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। दूसरी ओर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम जैसे संभागों में आंधी और बारिश का खतरा है। रविवार को कई जिलों में तापमान 44 डिग्री तक पहुंचा। खजुराहो में 43.8 डिग्री और ग्वालियर में 43.7 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक, यह सब चार साइक्लोनिक सिस्टम और टर्फ लाइन की वजह से हो रहा है।

राजधानी और प्रमुख शहरों में भी असर

इंदौर में तापमान 37.4 डिग्री, भोपाल में 39.1 डिग्री, उज्जैन में 39 डिग्री और जबलपुर में 39.9 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि राजधानी में फिलहाल बारिश और तेज हवाओं का ज्यादा असर नहीं दिखा है, लेकिन आने वाले दिनों में यहां भी मौसम करवट ले सकता है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अरुण शर्मा के अनुसार, 20 मई से मौसम में बड़ा बदलाव दिखेगा और 21-22 मई को ज्यादातर जिलों में तेज आंधी और बारिश होगी।

Uttarakhand Weather: पहाड़ों पर फिर करवट ले सकता है मौसम, बारिश गिराएगी पारा

अप्रैल भी रहा उतार-चढ़ाव भरा

अप्रैल के पहले हफ्ते में तापमान सामान्य से ज्यादा रहा। फिर दूसरे हफ्ते में पूरे प्रदेश में आंधी, बारिश और ओले गिरे। तीसरे हफ्ते में तापमान 40-44 डिग्री तक पहुंचा और लू चली। आखिरी हफ्ते में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और टर्फ लाइन की वजह से फिर से बारिश शुरू हो गई। अब मई के अंतिम दिनों में मौसम के और अधिक चुनौतीपूर्ण होने के आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।