ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत का जश्न मानाने के बाद रविवार को देर रात मोती महल चौराहे पर जुलूस निकल रहे लोगो पर पथराव और तोड़फोड़ किया गया। घटना के बाद पुलिस ने 40 लोगो के खिलाफ FIR दर्ज की, जिसमे से 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि शिकायत दर्ज कराने वाले गजराज उर्फ पप्पू ने दावा किया कि हमले की साजिश पहले से ही रची गई थी और साथ ही धमकी भी दी गई थी कि आज तुम बच गए, आगे से जुलूस निकला तो जान से ख़त्म कर देंगे।
क्या था पूरा मामला ?
गजराज ने FIR दर्ज करने के साथ यह भी बताया की 9 मार्च 2025 को रात 11:30 बजे जब वह अपने दोस्त पंकज, मुकेश, प्रीतेश, शरद, आशीष, रजीत,सुमित और बाकि लोगो के साथ भारत की जीत की ख़ुशी में जश्न मना रहे थे, उसी समय पत्ती बाजार, अकबर का तकिया, टाल मोहल्ला और बत्तख मोहल्ला के रहने वाले 17 आरोपियों ने उनपर हमला कर दिया। इस हमले में गजराज के कंधे, शरद के पैर और कंधे, आशीष के चेहरे, सुमित और रजीत के हाथ-पैरों में चोटें आई हैं। आरोपी इतने में ही नहीं रुके उन्होंने गजराज की बस और उसने भाई कालू की बसों में भी तोड़फोड़ की।
साजिश के तहत हुआ हमला
गजराज पर हुए हमले के बाद FIR दर्ज कराने के बाद पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उन्हें बोला था कि कहमने तो पहले से ही प्लान बनाकर रखा था कि तुम चिल्ला चिल्लाकर जश्न मनाओगे तो आज तुम्हारा इलाज कर देंगे, तुम आज तो बच गए। आगे से ऐसा कुछ किया तो जान से ख़त्म कर देंगे। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है, आरोपियों पर साजिश, पथराव, तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।