अगर आप भी मकड़ी के जालों से परेशान है तो हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिनसे घर के अंदर आपको एक भी मकड़ी का जाला नहीं दिखेगा!
मकड़ी के जालों से राहत पाने का पहला तरीका है कि आप हर हफ्ते घर के कोनों की सफाई अच्छे से करें
मकड़ी का अपना दूसरा जाला बनाने में समय नहीं लगता है इसलिए मकड़ी दिखने पर उसे पेपर में पकड़ कर फेंक दें ताकि वह दोबारा जाला न बना सकें
दीवारों की दरारों को भर दें ताकि मकड़ी उसमें न छुप पाएं
तंबाकू और नींबू को मिलाकर एक स्प्रे बनाकर उसका छिड़काव करें, इसे मकड़ियां दूर रहेंगी
विनेगर से दीवारों और कोनों को साफ करने से भी मकड़ियां नहीं आती है
घर को व्यवस्थित रखना भी जरूरी है, क्योंकि फैला हुआ सामान मकड़ियों को आकर्षित करता है
नमी और अंधेरे वाली जगहों पर मकड़ियां ज्यादा रहती हैं, इसलिए इन जगहों को सूखा रखें