1 महीने में मिलेगा जीरो फिगर, बस ट्राई करें ये ड्रिंक! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

1 महीने में मिलेगा जीरो फिगर, बस ट्राई करें ये ड्रिंक!

1 महीने में आपको पतला कर देगी ये चाय!

pexels mart production 8032730

वजन घटाने के लिए लोग एक्सरसाइज के साथ अपनी डाइट पर भी ध्यान देते हैं

pexels defne ayyildiz 61076994 13032225

लेकिन आज हम आपको एक चाय के बारे में बताने वाले हैं, जिसे पीने से आपका वजन कम हो जाएगा

pexels andres ayrton 6551075

वजन बढ़ने से शरीर बीमारियों का अड्डा बन सकता है। इससे चलने समेत कई दिक्कत होने लगती है

pexels dogadakisakal 77353893 15078672

ऐसे में आइए वजन कम करने वाली चाय के बारे में जानते हैं

ghnfg

इसके लिए सबसे पहले आपको पैन में एक कप पानी उबालना है, इसमें मेथी दाना, तीन काली मिर्च, चुटकी हल्दी पाउडर मिलाना है

weight lose

पानी को उबालने के बाद आप इसे छान लें। जब ये ठंडा हो जाए तो इसे पी लें

hghdh

इय चाय से थायरॉयड हार्मोन भी मैनेज होता है। इसके अलावा शरीर में एनर्जी भी रहती है

hhgh

इस चाय का सेवन सोने से एक घंटा पहले आपको करना है

fghfhbfh

ये स्टोरी सिर्फ सामान्य जानकारी पर आधारित है। अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।