कांचीपुरम साड़ी
जब साड़ी में सोने या चांदी के धागे से कढ़ाई की जाती है, तो इनकी कीमत लाखों में पहुंच जाती है। कांचीपुरम सिल्क की कीमत साड़ी 1 लाख से 10 लाख रुपए तक की होती है
पाटन पटोला साड़ी
इसे तैयार करने में काफी समय लग जाता है। 6 गज की इस साड़ी के लिए ताने-बाने के धागों पर टाई-डाइड डिज़ाइन तैयार करने में 3 से 4 महीने का समय लग जाता है। इसकी कीमत 2 से 10 लाख रुपए तक होती है
बनारसी साड़ी
इस साड़ी को पहनकर एकदम रॉयल लुक मिलता है। आपको बता देंकि कुछ बनारसी साड़ियों की कीमत 50 हजार से 5 लाख रुपए तक हो सकती है
मूंगा सिल्क साड़ी
बता दें कियह साड़ी पीले और गोल्डन चमकीले टेक्सचर में आती हैं, जो सालों-साल तक खराब नहीं होती। बाजार में ये साड़ी 2 हजार रुपए से शुरू होकर 2 लाख रुपए तक जाती है
जरदोज़ी वर्क साड़ी
जरदोज़ी वर्क साड़ी खासतौर पर वेडिंग या फिर स्पेशल सेरेमनी के लिए बनाई जाती है।इसकी कीमत 2 लाख से 15 लाख है
Papaya Benefits: रोजाना खाएं पपीता, स्वास्थ्य के लिए लाभकारी