Winter Stylish Look Tips: सर्दियों में स्टाइलिश लुक देने में मदद करेंगी ये एक्ससेरीज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Winter Stylish Look Tips: सर्दियों में स्टाइलिश लुक देने में मदद करेंगी ये एक्ससेरीज

Winter Stylish Look Tips: सर्दियों में स्टाइलिश लुक देने में मदद करेंगी ये एक्ससेरीज

pexels hardeep 20441461

सर्दियों के मौसम की शुरुआत लगभग शुरू हो गई है। ऐसे में लोगों के सर्दियों के कपड़े भी निकलने लगे हैं

pexels kowalievska 1381553

लेकिन विंटर में अगर आप अपने लुक के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहती है तो अभी से इन स्टाइलिश एक्ससेरीज को खरीद लें

pexels adelina gridina 100707161 19541292

क्योंकि ये आपको विटंर में भी रॉयल लुक देंगी। चलिए जानते हैं इनके बारे में

pexels ayoub moukhliss 1262835 22626393

सर्दियों में ठिठुरन से बचने के लिए पोचोंस आप कैरी कर सकती हैं। ये आपको स्टाइलिश लुक भी देगा

pexels simplyogo 1469582

अगर आप ठंड के मौसम में नॉर्मल जूते नहीं पहनना चाहती हैं तो ल्यूक्स बूट कफ्स भी पहन सकती हैं। ये आपके लुक को और इनहेंस करेगा

cashmere gloves

कश्मीरी ग्लव्स भी आप अपने वार्डरोब में शामिल कर सकते हैं। ये सॉफ्ट, लाइटवेट होने के साथ ही हाथों को गर्म रखते हैं

pexels karolina grabowska 6660707

ओवरवसाइज स्कार्व आप थोड़ा फंकी लुक के लिए कैरी कर सकती हैं। आफ निट, कश्मीरी या चंकी वूल का बना स्कार्व ले सकती हैं

Beanies

ठंड में सिर और कानों को बचाने के लिए आफ ऊन की बनी बीनीज़ भी पहन सकती हैं। ये लुक फंकी लगता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।