सर्दियों के मौसम की शुरुआत लगभग शुरू हो गई है। ऐसे में लोगों के सर्दियों के कपड़े भी निकलने लगे हैं
लेकिन विंटर में अगर आप अपने लुक के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहती है तो अभी से इन स्टाइलिश एक्ससेरीज को खरीद लें
क्योंकि ये आपको विटंर में भी रॉयल लुक देंगी। चलिए जानते हैं इनके बारे में
सर्दियों में ठिठुरन से बचने के लिए पोचोंस आप कैरी कर सकती हैं। ये आपको स्टाइलिश लुक भी देगा
अगर आप ठंड के मौसम में नॉर्मल जूते नहीं पहनना चाहती हैं तो ल्यूक्स बूट कफ्स भी पहन सकती हैं। ये आपके लुक को और इनहेंस करेगा
कश्मीरी ग्लव्स भी आप अपने वार्डरोब में शामिल कर सकते हैं। ये सॉफ्ट, लाइटवेट होने के साथ ही हाथों को गर्म रखते हैं
ओवरवसाइज स्कार्व आप थोड़ा फंकी लुक के लिए कैरी कर सकती हैं। आफ निट, कश्मीरी या चंकी वूल का बना स्कार्व ले सकती हैं
ठंड में सिर और कानों को बचाने के लिए आफ ऊन की बनी बीनीज़ भी पहन सकती हैं। ये लुक फंकी लगता है